- जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति जयपुर हाउस द्वारा ढोल नगाड़ों संग धूमधाम से निकाली गई भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा
- जयपुर हाउस स्थित झूलेलाल मंदिर में प्रातः 7 बजे से ही प्रारम्भ हुआ झूलेलाल जयन्ती उत्सव, फूल बंगला व भंडारे का हुआ आयोजन
आगरा। भगवान झूलेलाल के जयकारों का उद्घोष और भक्ति में झूमते गाते सैकड़ों श्रद्धालु। बहराणा साहब की पवित्र ज्योति के साथ ढोल नगाड़ों व बैंड बाजों की अगुवाई में शिवजी, मां दुर्गा, ब्रह्मा, विष्णु महेश के दरबार की आकर्षक 11 झांकियां। कुछ ऐसा ही भक्तिमय नजारा था जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति व जयपुर हाउस सिंधी युवा सभा द्वारा आयोजित वरुणावतार भगवान झूलेलाल की भव्य शोभायात्रा का।
शोभायात्रा का शुभारम्भ समिति के अध्यक्ष जीवतराम करीरा, महामंत्री शोभाराम पुरसनानी, कोषाध्यक्ष सुरेश शीतलानी, रमेश बालानी, मेला संयोजक नरेन्द्र पुरसनानी, ठाकुर आवतानी, हीरालाल त्रिलोकानी ने भगवान झूलेलाल की आरती कर किया। झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित शोभायात्रा झूलेलाल भवन जयपुर हाउस से प्रारम्भ होकर आर्य समाज मंदिर, एडीए कार्यालय, अहिंसा पार्क, प्रभुनगर, बुर्जीवाला मंदिर भ्रमण करते हुए झूलेलाल भवन जयपुर हाउस पर सम्पन्न हुई। जहां भण्डारे व प्रसाद का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा का जगह-जगह सर्वसमाज द्वारा (सामाजिक संस्था सिंधु हेल्पेज, दीपक मोट्वानी, जयराम होतचंदानी, सुनील बजाज, प्रताप नगर में सुमित पुरसनानी व विश्व सेवा संगम) पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मीडिया प्रभारी रवि गिडवानी ने बताया कि जयपुर हाउस झूलेलाल मंदिर में प्रातः 7 बजे से भजन कीर्तन के साथ ही त्योहार का उत्सव प्रारम्भ हो गया। मंदिर में फूल बंगला व झांकिया सजाई गईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में भारत होतचंदानी, जितेन्द्र तुलसानी, बन्टी करीरा, मन्नु मतलानी, हरीश धनवानी, ओमप्रकाश परियानी, हेमन्त बलानी, सुशील गिडवानी, विनोद शीतलानी, सुनील वाधवानी, आशू मूलचंदानी, तीरथदास भावनानी, हितेश वरयानी, सोनू मनानी, पंकज वरियानी आदि उपस्थित थे।