Home » आगरा जिले के बाहर भी अपनी सेवाएं दे रहा है लोकहितम ब्लड बैंक

आगरा जिले के बाहर भी अपनी सेवाएं दे रहा है लोकहितम ब्लड बैंक

by admin
Lokhitam Blood Bank is providing its services even outside Agra district

आगरा/नोयडा। कैलाश हॉस्पिटल, गौतमबुद्ध नगर में उपचाराधीन मरीज फिरदोस बेगम उम्र 53 वर्ष को एबी नेगेटिव (दुलर्भ ब्लड ग्रुप) पीआरबीसी (ब्लड) की आवश्यकता हुई। मरीज Several Anemic Disease से ग्रसित है जिसमें उन्हें प्रत्येक 12-15 दिन के अंतराल पर ब्लड चढ़ाने की आवश्यकता होती है। चूंकि ब्लड ग्रुप बेहद ही दुर्लभ है इसीलिए ब्लड की व्यवस्था करना अपने आप में एक चुनौती है।

पीड़ित परिवार द्वारा कैलाश हॉस्पिटल की रिकमंडेशन पर सुबह Google के माध्यम से ब्लड बैंक रिसेप्शन पर सम्पर्क किया गया और अपनी व्यथा बताई। तत्काल ही मरीज के तीमारदार को लोकहितम ब्लड बैंक से विदाउट एक्सचेंज ब्लड जारी करने की अपनी सहमति दी। सहमति पर, मरीज के तीमारदार तुरंत गौतमबुद्ध नगर से आगरा के लिए प्रस्थान किये और सायं 6 बजे ब्लड बैंक द्वारा मरीज के लिए 3 यूनिट विदाउट एक्सचेंज ब्लड जारी कर दिया गया। उन्हें आश्वस्त किया कि ब्लड की उपलब्धता पर आगे भी ब्लड आपको उपलब्ध कराया जायेगा।

लोकहितम ब्लड बैंक संचालित करने वाली संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि यह लोकहितम परिवार के लिए गौरव का विषय हैं कि प्रदेश के अन्य जिलों में भी अपनी सेवायें देने का अवसर प्राप्त हो रहा है।

Related Articles