Home » सपा कार्यालय पर लोहिया रसोई की हुई शुरुआत, जरूरतमंदों को खिलाया जाएगा खाना

सपा कार्यालय पर लोहिया रसोई की हुई शुरुआत, जरूरतमंदों को खिलाया जाएगा खाना

by admin
Lohia kitchen started at SP office, food will be fed to the needy

Agra. कोरोना संक्रमण काल मे कोई भी गरीब व जरूरतमंद भूखा न सोए इसके लिए समाजवादी पार्टी ने कदम बढ़ाए है। सपा जिला अध्यक्ष की ओर से पार्टी कार्यालय पर लोहिया रसोई की शुरुआत की है जिसका शुभारंभ बुधवार को किया गया। लोहिया रसोई में खाना बनाया गया और पैक कर उसे गरीबों और जरूरतमंदों को वितरित किया गया।

जिला अध्यक्ष रामगोपाल बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव के आह्वान पर जिला कार्यालय जिला संगठन की ओर से लोहिया रसोई की शुरुआत की गई है। इस रसोई के माध्यम से लॉक डाउन से प्रभावित प्रत्येक गरीब बेसहारा लोगों को खाना खिलाया जाएगा। यह कार्य जब तक लॉकड़ाउन है तब तक प्रतिदिन चलेगा।

Lohia kitchen started at SP office, food will be fed to the needy

जिला अध्यक्ष का कहना था कि लोहिया के पदचिन्हों पर चलकर ही उस रसोई की शुरुआत की गई है जिससे कोई भी भूखा न रहने पाए कोई भी भूखा सोने पाए। पार्टी कार्यकर्ता खुद ऐसे लोगों के पास जाकर उन्हें भोजन उपलब्ध कराएंगे। इतना ही नही लोग मदद के लिए फोन पर भी संपर्क कर सकते है।

इस दौरान तेजपाल यादव, गौरव यादव, राजकुमार राठौर, नीटू यादव, रवि मेहरा, अनुज पाठक, शैलू यादव, नेत्रपाल सिंह, अंकित जैन आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे ।

Related Articles