आज 14 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को संबोधित करते हुए लॉक डाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी है। यह लॉक डाउन अगले 19 दिन के लिए बढ़ाया गया है जो कि 3 मई तक लागू रहेगा। पीएम मोदी ने यह स्पष्ट किया कि अगले 19 दिन के लिए यह लॉक डाउन पहले से ज्यादा सख्त होगा और कड़ाई से इसका पालन कराया जाएगा।
पीएम मोदी ने बताया कि आज से 20 अप्रैल तक पूरे देश में सभी क्षेत्र, थाने, जिले और राज्य की समीक्षा की जाएगी। जहां पर देखा जाएगा कि कोरोना पर लगाम लगाने और हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सीमित करने में सफल हुए हैं, वहां 20 अप्रैल से सशर्त ढील दी जाएगी, सीमित अन्य सुविधाएं शुरू की जाएंगी। हालांकि घर से बाहर निकलने के नियम कड़े होंगे। 20 अप्रैल से पूरे देश में सशर्त ढील देने को लेकर कल 15 अप्रैल को भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की जाएगी। पीएम मोदी ने संकेत दिए हैं कि इस गाइडलाइन में विशेषकर उस वर्ग को ध्यान में रखा जाएगा जो दिहाड़ी मजदूर है या फिर दैनिक काम कर अपने लिए खाने-पीने का इंतजाम करते हैं।
वहीं देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगभग 10 हज़ार के पास पहुंचने पर पीएम मोदी का कहना था कि एक्सपर्ट के मुताबिक जहां कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या 10 हजार पहुंच जाती है, वहां हमें 1500 से अधिक बेड की जरूरत पड़ती है लेकिन मैं आश्वस्त करना चाहूंगा कि हमारे पास 1 लाख से भी अधिक बेड हैं और पूरे देश में 600 से अधिक ऐसे अस्पताल हैं जो कोविड-19 के इलाज के लिए काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने यह भी बताया कि दवाई से लेकर राशन तक हमारे पास पर्याप्त मात्रा में भंडार है। लोगों तक जरूरतमंद का सामान पहुंचाने की जो सप्लाई चैन है उसे हम निरंतर और मजबूत बना रहे हैं। इसलिए किसी भी तरह घबराने की जरूरत नहीं है। आप पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक का लॉक टाउन का पालन करें जहां है वही रहे सुरक्षित रहें। अंत में उन्होंने वयं राष्ट्रे जागृयाम बोलते हुए कहा कि हम सभी राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे।