Home » आगरा के अस्पतालों पर दो विभागों की कड़ी कार्रवाई, भाग रहे संचालक-स्टॉफ

आगरा के अस्पतालों पर दो विभागों की कड़ी कार्रवाई, भाग रहे संचालक-स्टॉफ

by admin
Health department took swift action in Agra, two clinics sealed one hospital, notice given to many

आगरा। शाहगंज थाना क्षेत्र के नरीपुरा स्थित आर मधुराज हॉस्पिटल में भीषण अग्निकांड में तीन लोगों की दर्दनाक मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग और आगरा का अग्निशमन विभाग अब कुंभकरण की नींद से जागा है। घटना के बाद शासन के दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग ने संयुक्त रूप से अस्पतालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही शुरू कर दी है।

आगरा का स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग की संयुक्त कार्रवाई से आगरा जिले में संचालित अस्पताल स्वामियों में हड़कंप मच गया है। चीफ फायर ऑफिसर अक्षय रंजन ने बताया कि आगरा के 52 अस्पतालों में आग बुझाने संबंधी कोई भी उपकरण मौजूद नहीं है। लगभग 19 अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई की गयी है बाकी सूची में शामिल सभी अस्पतालों को नोटिस जारी किये गए हैं।

गुरुवार को सीएमओ डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव के नेतृत्व में आठ टीमों का गठन किया गया। एसीएमओ डॉ पीयूष जैन के दिशा निर्देश पर यमुना पार, खेरिया मोड़ और मलपुरा इलाके में संचालित हॉस्पिटलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की। स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्यवाही से अस्पताल संचालक अस्पताल छोड़ छोड़कर भागने लगे। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने रघुवंशी हॉस्पिटल के संचालक के खिलाफ मलपुरा थाने में अभियोग पंजीकृत कराया है। रघुवंशी हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के संचालन किया जा रहा था। चार हॉस्पिटलों को सील कर दिया गया है। शहर में संचालित ऐसे हॉस्पिटलों की भी सूची तैयार की जा रही है जो 300 वर्ग मीटर से कम बने हैं। उन हॉस्पिटलों का रास्ता भी 12 वर्ग मीटर से कम है।

स्वास्थ्य विभाग और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराए जाएंगे। जिसमें आईएमए का सहयोग भी लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment