Home » घर बैठे मिल सकेगी शराब,दिल्ली सरकार ने होम डिलीवरी की दी मंजूरी

घर बैठे मिल सकेगी शराब,दिल्ली सरकार ने होम डिलीवरी की दी मंजूरी

by admin
Liquor will be available sitting at home, Delhi government has given approval for home delivery

होम डिलीवरी में गारमेंट्स,राशन और अन्य फास्ट फूड के अतिरिक्त अब शराब की भी होम डिलीवरी शुरू हो चुकी है। दरअसल दिल्ली सरकार ने मोबाइल एप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए शराब की होम डिलीवरी करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि इससे पहले छत्तीसगढ़ में भी शराब की होम डिलीवरी शुरू हो चुकी है। शराब की होम डिलीवरी को लेकर सरकारों का तर्क है कि इस फैसले से कोरोनाकाल में शराब की दुकानों पर जमावड़ा नहीं लगेगा इसलिए शराब की होम डिलीवरी सुविधा शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है।

आपको बता दें कि यह मंजूरी दिल्ली आबकारी (संशोधन) नियम 2021 के अनुसार, एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति मिली है। जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि, “लाइसेंसधारक केवल मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से ऑर्डर मिलने पर ही घरों में शराब की डिलीवरी करेगा और किसी भी छात्रावास, कार्यालय और संस्थान को कोई डिलीवरी नहीं की जाएगी।” दरअसल पहले ईमेल या फैक्स करने पर ही शराब की होम डिलीवरी की जाती थी लेकिन ईमेल या फैक्स के जरिए आर्डर मिलने के बाद ही लाइसेंस धारक शराब पहुंचा पाते थे। अब राहत की बात यह है कि मोबाइल ऐप या ऑनलाइन पोर्टल से आर्डर करने पर शराब की होम डिलीवरी की जा सकेगी। यानी सभी शराब की दुकानों को होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया जाएगा।

पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी की थी कि शराब की होम डिलीवरी को लेकर विचार करना चाहिए क्योंकि शराब की दुकानों के बाहर भीड़ के चलते कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वहीं जब कोरोनावायरस की दूसरी लहर शुरू हुई तो दिल्ली में शराब की सभी दुकानें बंद कर दी गईं।शराब की दुकानों के ताला जड़े हुए शटर , होम डिलीवरी की शुरुआत और कोरोना के घटते आंकड़ों के मद्देनजर दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया फिर से शुरू हो चुकी है। हालांकि अभी शराब की दुकानों को खोले जाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन शराब की दुकानों के बंद होने से राजस्व को होने वाले नुकसान को देखते हुए दिल्ली सरकार ने होम डिलीवरी की सुविधा शुरू कर दी है।

Related Articles