आगरा। प्राथमिक विद्यायल के श्रीहीन बच्चों संग लॉयंस क्लब आकाश ने स्वतंत्रता दिवस की खुशियां बांटीं। कृष्णा नगर, जीवनी मंडी स्थित प्राथमिक विद्यालय में अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। डिस्ट्रिक्ट पीआरओ मनीष अग्रवाल ने बच्चों को स्वतंत्रता का महत्व बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता तो वीर सपूतों ने दिला दी किंतु वर्तमान में उसे सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बताया कि विगत 25 वर्षाें से क्लब द्वारा स्कूल में सेवा कार्य किया जाता रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले 150 बच्चों को फूड पैकेट संग जूते− चप्पल आदि भी वितरित किये गए।
इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनीष अग्रवाल, संजय गुप्ता, राजकुमार खन्ना, राजेश बंसल, सुनील शर्मा, पीके मोदी, मुकेश गोयल, अनिल वार्ष्णेय, अनमोल गुप्ता, गौरी शंकर गुप्ता, योगेश गुप्ता, स्कूल प्रधानाचार्य अलका गुप्ता, शिक्षा मित्र साधना सिंघल आदि उपस्थित रहे।