Home » यूपी में नेशनल हेल्थ मिशन में भर्तियां शुरू, कोई आवेदन शुल्क नहीं

यूपी में नेशनल हेल्थ मिशन में भर्तियां शुरू, कोई आवेदन शुल्क नहीं

by admin
Recruitment starts in National Health Mission in UP, no application fee

लखनऊ। यूपी में नेशनल हेल्थ मिशन में भर्तियां शुरू। कोई आवेदन शुल्क् नहीं। 5505 पदों पर होंगी भर्तियां। जानिए पूरा प्रोसेस।

उत्तर प्रदेश में सरकारी पदों पर भर्तियों की शुरुआत हो गई है। नेशनल हेल्थ मिशन ने सीएचओ यानि कम्युनिटी हेल्थ आफिसर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। 5505 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। अधिसूचना 20 जुलाई बुधवार को जारी की गई है।

चयन लिखित परीक्षा से होगा। यह सीबीटी यानि कंप्यूटर मोड में आयोजित होगा। इसके लिए कोई आवेदन शुल्क् नहीं देना है। ज्यादा जानकारी आफिशियल वेबसाइट पर देखें।

आवेदक विभाग की वेबसाइट यूपीएनआरएचएम डॉट जीओवी डॉट इन upnrhm.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि नौ अगस्त 2022 है।

ये है योग्यता
जीएनएम या बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक वाले बीएससी छात्र नर्सिंग एनएचएम यूपी सीएचओ 2022 के लए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
20 जुलाई 2022 को 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चार महीने का प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति

अधिसूचना के अनुसार, योग्य आवेदकों को पहले चार महीने का सर्टिफिकेट प्रशिक्षण कोर्स यानि सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ फॉर नर्स सीसीएचएन कोर्स पूरा करना होगा। इसके बाद उन्हें सब हेल्थ सेंटर्स और वेलनेस सेंटर्स में कम्युनिटी हेल्थ आफिस पद पर नियुक्त किया जाएगा।

ये हैं पद
सामान्य श्रेणी 2202 पद
ईडब्ल्यूएस 550 पद
ओबीसी 1486
एससी 1157 पद
एसटी 110 पद

Related Articles

Leave a Comment