Home » आज फिर आए कोरोना के 100 से कम मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटी

आज फिर आए कोरोना के 100 से कम मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटी

by admin
less than 100 cases of corona came again today, the number of active patients also decreased

आगरा। आगरा में कोरोना वायरस का असर कम होता नजर आ रहा है। दिन ब दिन कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है। इसके साथ ही एक्टिव मरीज भी दिन व दिन कम हो रहे हैं। आज 91 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 606 रह गई है। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बदलाव देखा जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन निकल रहे नए कोरोना वायरस के मरीजों को देखते हुए स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज फिर आगरा में राहत भरी खबर सामने आई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है। आगरा में पिछले 24 घंटे में 91 नए कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। इससे वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 606 रह गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने आगरा में लगी हुई कई पाबंदियों को हटा दिया है और शादी में भी 200 लोगों की अनुमति दे दी गई है।

Related Articles