Home » यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे दिखाई दिया तेंदुआ, पकड़ने के लिए चलाया गया सर्च ऑपरेशन

यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे दिखाई दिया तेंदुआ, पकड़ने के लिए चलाया गया सर्च ऑपरेशन

by admin
Leopard was seen on the banks of Yamuna Expressway, search operation was conducted to catch

Mathura. मंगलवार शाम को थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे जंगल में एक तेंदुआ दिखाई दिया था। इससे ग्रामीणों में दहशत है। तेंदुआ की तलाश में देर रात से ही वन विभाग की टीम जुट गई। बुधवार को वन विभाग के साथ वर्ल्ड वाइड सॉस एनजीओ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। 30 घंटे बीत जाने के बाद भी तेंदुआ की तलाश पूरी नहीं हुई है, हालांकि जरैलिया से मीरपुर जाने वाले पथवा नाले के किनारे तेंदुआ के पैरों के निशान जरूर मिले हैं। इससे संभावना जताई जा रही है कि तेंदुआ पथवा नाले के रास्ते यमुना नदी के किनारे बरौठ खादर व मरहला मुक्खा खादर के जंगलों की ओर जा सकता है।

पिंजरा लगाने की तैयारी में वन विभाग

तेंदुआ की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम जल्दी ही क्षेत्र में पिंजरा लगा कर तेंदुए को पकड़ने की तैयारी कर रही है। क्षेत्रीय वन अधिकारी एमबी सिंह ने बताया कि तेंदुए की निशानदेही पर चिन्हित स्थान पर पिंजरा लगाया जाएगा। तब तक स्थानीय ग्रामीणों को एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है। अंधेरे व जंगल में अकेले जाने से बचें।

वन विभाग की टीम में क्षेत्रीय वन अधिकारी एमबी सिंह, वन दरोगा विपिन कुमार, वन रक्षक भारत सिंह व दिनेश कुमार, वर्ल्ड वाइड सॉस एनजीओ के बचाव दल कर्मवीर सिंह, घनश्याम, हातम, मृदुल पाठक व श्रेष्ठ पचौरी शामिल रहे।

Related Articles