Home agra 6 वर्ष बाद 20 अगस्त को होगा अग्रवाल महासभा का जिला सम्मेलन

6 वर्ष बाद 20 अगस्त को होगा अग्रवाल महासभा का जिला सम्मेलन

by admin

आगरा। 6 वर्ष बाद अग्रवाल महासभा का जिला सम्मेलन 20 अगस्त को महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिले भर से लगभग 2000 से अधिक सदस्य भाग लेंगे। सदस्यों की सर्वसहमति से सामाजिक प्रस्ताव पास होंगे व समिति के 30 संरक्षक व नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के 38 लोगों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष विनोद कुमार गोयल व कार्यक्रम संयोजक सतेन्द्र कुमार गोयल ने दी।

बताया कि कार्यक्रम शाम 4 बजे से प्रारम्भ होगा। मुख्य अतिथि सुरेश चंद गर्ग, डॉ. रंजना बंसल, महेश गोयल, बीडी अग्रवाल महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। इस मौके पर पत्रिका (अग्रवंश दर्पण) का विमोचन भी होगा। पत्रिका में 605 नियमित हुए आजीवन सदस्यों को समायोजित किया गया है। वहीं अब तक का महसभा के इतिहास की झलकियां भी उसमें उल्लेखित की गईं हैं।

अग्रवाल समाज की महिलाओं व बच्चों के लिए हरियाली तीज के उपलक्ष्य में झूले भी डालें जाएंगे। सर्वाधिक वयोवृद्ध अग्रपिता के रूप में भी सम्मानित किए जाएंगे। वहीं अग्र विभूति सम्मान के रूप में डॉ. सपना बंसल, प्रो. मुरारीलाल अग्रवाल का सम्मान किया जाएगा। 6 वर्ष के लम्बे समय बाद जिला सम्मेलन के आयोजन को लेकर अग्रवंशियों में काफी उत्साह है। जिसमें जिले भर के लोग भाग लेने पहुंचेंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष दिनेश मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, सुभाष चंद्र गर्ग, महामंत्री विष्णु विहारी गोयल, उपमहामंत्री कुलवन्त मित्तल, पत्रिका संयोजक वीरेन्द्र गोयल, ब्रजेश अग्रवाल, कृष्ण मुरारी गोयल, देवेन्द्र बंसल, महेन्द्र बंसल, वीरेन्द्र कुमार जैन, एड. संजीव अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: