Home » ‘दीदार-ए-आगरा’ फैशन शो में दिखी ऐतिहासिक इमारतों की झलक, ग्रूम एण्ड ग्लैम ने किया कैलेण्डर का अनावरण

‘दीदार-ए-आगरा’ फैशन शो में दिखी ऐतिहासिक इमारतों की झलक, ग्रूम एण्ड ग्लैम ने किया कैलेण्डर का अनावरण

by admin
Groom and Glam unveils calendar of historic buildings seen in 'Deedar-e-Agra' fashion show

आगरा। सतरंगी रोशनियों से जगमगाता रैंप, मंत्रमुग्ध करती म्‍यूजिक की तेज धुनें और धुनों पर इठलाते हुए रैंप पर जलवे बिखेरती मॉडल्स। कमला नगर स्थित होटल डीडी सूट में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। मौका था ग्रूम एण्ड ग्लैम संस्था की ओर से आयोजित दीदार-ए-आगरा फैशन शो का। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा दिल्ली के प्रवक्ता विनय चौधरी, विशिष्ट अतिथि पुरातत्वविद् अधीक्षक डॉ. राजकुमार पटेल, सचिन अग्रवाल, सिद्धार्थ सुराना और दीपाली सिंह ने दीप प्रवज्जलन कर किया।

ग्रूम एण्ड ग्लैम संस्था अध्यक्ष रोबिन शर्मा ने बताया कि शहर के पर्यटन व्यवसाय प्रोत्साहित करने के लिए फैशन और हमारी बारह ऐतिहासिक धरोहर को समावेश करके मॉडल्स के साथ कैलेण्डर शूट किया। मंच से दीदार-ए-आगरा 2022 के कैलेण्डर का अनावरण फैशन प्रेमियों के मध्य दो दर्जन मॉडल्स ने कैटवॉक करते हुए किया।

आयोजक सचिन पचौरी ने बताया कि कैलेण्डर में ऐतिहासिक इमारतों पर पड़ी समय की धूल की परतों को हटाने की कोशिश की गयी है। ताजनगरी में पर्यटकों को अधिक दिन तक रुकने के लिए प्रेरित करना है ताकि पर्यटन व होटल व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके। मंच संचालन संस्कृति शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कोरियोग्राफर पीएस गीत ने दिया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सचिन अग्रवाल, रंजीत सिंह जैन, सिद्धार्थ सुराना, सलीम जब्बार, आशीष चंदेल, वीरेन मित्तल, दीपाली सिंह, अरविन्द सिंह, पुनीत जैन, प्रियंका मलिक, सचिन सारस्वत, डॉ. महेश धाकड़, विनीत बबानिया, टोनी फास्टर आदि मौजूद रहे।

पुरातत्वविद् अधीक्षक डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि जनवरी में सिकंदरा, फरवरी में हेसिंगटॉम, मार्च में मरियम टॉम, अप्रैल में जसवंत सिंह की छतरी, मई में चीन का रोजा, जून में दीवाने-ए-आम, जुलाई में ताजमहल, अगस्त में सेंट जोसेस चर्च, सितम्बर में एत्माद्दौला, अक्टूबर में पंचमहल, नवम्बर में बुलंद दरवाजा और दिसंबर में आगरा के लाल किले को कैलेण्डर में शामिल किया गया।

Related Articles