Home » ग्रामीण क्षेत्र के लिए विधायक रानी पक्षालिका ने की पहल, तैयार होगा 30 बेड का कोविड अस्पताल

ग्रामीण क्षेत्र के लिए विधायक रानी पक्षालिका ने की पहल, तैयार होगा 30 बेड का कोविड अस्पताल

by admin
Legislator for rural area, Rani Pakalika took initiative, will prepare 30 bed Kovid Hospital

आगरा। एक और जहां पूरे देश में कोरोना महामारी ने त्रासदी का रूप धारण कर लिया है, वहीं दूसरी और इंसान और कोरोना की जंग और तेज़ हो चुकी है। लोग इस महामारी में अपने अपनों को बचाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। इसी सबके बीच बीजेपी की बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं।

कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने सीएचसी बाह में 30 बेड का कोविड अस्पताल बनवाने की पहल की है। रानी पक्षालिका सिंह का कहना है कि जहां कोरोना महामारी के कारण लोगों को अस्पताल में इलाज नहीं मिल पा रहा है, ऑक्सिजन और दवाइयों के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं ऐसे में यदि उनकी यह छोटी सी पहल किसी की जान बचा पाएगी तो उन्हें लगेगा कि उन्होंने मानव सेवा में और त्रासदी के इस समय में अपना कुछ योगदान दिया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि मुसीबत की इस घड़ी में हार न माने और घबराए नहीं बल्कि एक दूसरे की हिम्मत बने और एक दूसरे की जिस प्रकार भी मदद कर सकते हों तो करें। इस समय मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहें और स्वयं को सुरक्षित रखें, क्योंकि अगर आप सुरक्षित हैं तभी आप अपनों की सुरक्षा कर पाएंगे।

सीएचसी बाह में बन रहे कोविड अस्पताल के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि शम्बूनाथ उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में 30 बेड का एक एल-2 हॉस्पिटल तैयार किया जा रहा है। इस अस्पताल में 20 बेड तैयार कर दिए गए हैं और जल्द ही बाकी के 10 बेड भी तैयार करवा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि देहात क्षेत्र से लोगों को इलाज के लिए 70 से 80 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा था। जिस कारण इलाज समय से न मिल पाने की वजह से कई लोगों की जान भी चली गयी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब कोरोना के इलाज के लिए जनता को भटकना नहीं पड़ेगा। इस अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए वेंटिलेटर से लेजर ऑक्सीजन और दवाइयों सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

जिलाधिकारी को लिखा पत्र:-

भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अपनी विधायक निधि से कोविड के इलाज हेतु दवाओं और उपकरणों की खरीद करने के लिए सहमति प्रदान की है। उन्होंने इस आशय के पत्र की प्रतिलिपि आगरा के मुख्य विकास अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि दवाओं और उपकरणों की खरीदारी करते हुए विधानसभा बाह, जैतपुर और पिनाहट की सीएचसी पर इन्हें अविलंब उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि इस संकट की घड़ी में क्षेत्र की जनता को अविलंब स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

ये मिलेगा लाभ:-

बाह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शंभूनाथ उच्चीकृत सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, बाह पर आगरा के जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 30 बेड का लेवल-2 कोविड हॉस्पिटल प्रारंभ किया जा रहा है। विधायक निधि से सीएचसी बाह, जैतपुर और पिनाहट में 2-2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन पाइप लाइन पॉइंट चेंबर एनआरपी, मास्क नेजल प्रॉन्ग, टैब्लडैक्सा, मेथीप्रैडलाइन, नेबुलाइजर, ब्यूबकोर्ट, डुओलाइन, फैवीपिराविर टेबलेट 200 मिलीग्राम आदि दवाएं और उपकरण खरीदे जा सकेंगे।

Related Articles