Home » भारत मुक्ति मोर्चा एवं बहुजन क्रांति मोर्चा की संयुक्त रैली में पीएम मोदी-सीएम योगी पर जमकर बरसे नेता

भारत मुक्ति मोर्चा एवं बहुजन क्रांति मोर्चा की संयुक्त रैली में पीएम मोदी-सीएम योगी पर जमकर बरसे नेता

by admin
A case has been registered against the organizer for organizing the program without permission at Idgah Katghar ground.

Agra. रविवार को भारत मुक्ति मोर्चा एवं बहुजन क्रांति मोर्चा की संयुक्त रैली ईदगाह मैदान में संपन्न हुई। दोनों ही संगठन की संयुक्त रूप से आयोजित हुई इस रैली को राष्ट्रीय परिवर्तन रैली नाम दिया गया था। इस रैली में मुख्य अतिथि के रुप में बामसेफ अध्यक्ष वामन मेश्राम पहुंचे थे जिन्होंने जनसभा को संबोधित किया और वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में दलितों और पिछड़ों का सिर्फ शोषण हो रहा है। विकास के नाम पर सिर्फ सपने दिखाए जा रहे हैं।

वामन मेश्राम ने कहा कि छोटे दलों को एकत्रित करना और उन्हें एक बड़ी ताकत बनाने का मुख्य लक्ष्य 2022 यानी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सीएम की और 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को पीएम गद्दी से उतार कर उन्हें उनके घर भेजना है।

वामन मेश्राम ने कहा कि राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा में कई छोटे-छोटे दल शामिल हुए हैं और इन्होंने अपनी एकता भी दिखाई है। पूरे प्रदेश और देश भर में राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के बैनर तले रैलियां की जा रही हैं और इनका मुख्य उद्देश्य वैचारिक परिवर्तन लाना है। उन्होंने कहा कि अगर लोगों के विचार बदलने लगे और वह वास्तविक राजनीतिक हथकंडे और बयान बाजी को समझने लगे तो हर मतदाता सोच समझ कर सही व्यक्ति को ही वोट डालेगा और यही हमारा लक्ष्य है।

जनसभा को संबोधित करते हुए वामन मेश्राम ने कहा कि हम छोटे दल भले ही हैं लेकिन जब हम लोग एक हो जाएंगे तो इसकी ताकत एक और एक ग्यारह हो जाएगी। हमें एक नहीं बल्कि एक और एक ग्यारह बनना है। इसी पंक्ति पर दलित समाज चला और उसने अपनी ताकत कई राजनीतिक पार्टियों को दिखा दी है। हमें एक बार फिर संयुक्त रूप से एक होना होगा। दलित और पिछड़ा वर्ग एक होगा, तभी वर्तमान सरकार और पार्टी को आसानी से उसकी औकात दिखाई जा सकती है।

रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछड़ा समाज को पूरी तरह से छला गया। उन्हें काले धन के नाम पर 15-15 लाख उनके अकाउंट में पहुंचाने की सपने दिखाएं और फिर समाज के लोगों यह जताया कि आपके समाज का प्रधानमंत्री है, आपके समाज के लिए बहुत कुछ करेगा। यही सपने को सच मानकर पिछड़ा समाज के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी का भरपूर समर्थन किया लेकिन इसी समाज को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने स्वार्थ के लिए छल लिया। आज हमें इसी छलावे का मुंहतोड़ जवाब देना है और विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत का एहसास भाजपा को उसकी हार दिलवाकर कराना है।

Related Articles