Home » किसानों की समस्याओं को लेकर DVVNL का घेराव करने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, शहर अध्यक्ष वाजिद निसार हुए घायल

किसानों की समस्याओं को लेकर DVVNL का घेराव करने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, शहर अध्यक्ष वाजिद निसार हुए घायल

by admin
Lathi charge on SP workers who came to gherao DVVNL over farmers' problems, city president Wajid Nisar injured

Agra. बिजली से संबंधित तमाम समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का घेराव किया। भारी संख्या में पहुंचे सपाइयों के प्रदर्शन को देखते हुए दक्षिणांचल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर दिए तो वहीं सपाइयों ने गेट पर हंगामा काटा। सैकड़ों की संख्या में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने गेट पर चढ़कर नारेबाजी-प्रदर्शन किया वैसे ही वहां सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। सपा कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई। कोई इधर गिरा तो किसी पर जमकर लाठी पड़ी। इस लाठीचार्ज में सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार भी घायल हो गए।

Lathi charge on SP workers who came to gherao DVVNL over farmers' problems, city president Wajid Nisar injured

बताते चलें कि दक्षिणांचल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाने, ज्यादा बिजली बिल लेने और चोरी का आरोप लगाकर वसूली करने आदि मामलों को लेकर सपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, शहर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार के नेतृत्व में आज मंगलवार को सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने दक्षिणांचल कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा काटा। सैकड़ों की संख्या में मौजूद सपाइयों के प्रदर्शन के चलते रोड भी पूरी तरह से जाम हो गया तो वहीं सपाई अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए।

Lathi charge on SP workers who came to gherao DVVNL over farmers' problems, city president Wajid Nisar injured

इस प्रदर्शन के बीच सपा पूर्व मंत्री रामजी लाल सुमन, जिला अध्यक्ष मधुसूदन, शहर अध्यक्ष वाजिद निसार और एत्मादपुर के पूर्व विधायक डॉक्टर धर्मपाल ने दक्षिणांचल एमडी अमित किशोर को ज्ञापन सौंपा तो उधर दक्षिणांचल गेट के बाहर सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा और बढ़ता गया। सपा कार्यकर्ता गेट पर चढ़कर उधम काटने लगे जिसके बाद सुरक्षा में लगी पुलिस ने हाथ में लाठी उठाई और देखते ही देखते सपा कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठीचार्ज शुरू कर दिया।

Lathi charge on SP workers who came to gherao DVVNL over farmers' problems, city president Wajid Nisar injured

लाठीचार्ज को लेकर पूर्व मंत्री रामजी लाल सुमन ने दक्षिणांचल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही लाठीचार्ज की तैयारी कर रखी थी। जानबूझकर ऐसा किया गया जबकि वह किसानों की समस्याओं का समाधान कराने के लिए यहां आए हुए थे।

Lathi charge on SP workers who came to gherao DVVNL over farmers' problems, city president Wajid Nisar injured

प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा का कहना था कि आम उपभोक्ता और अन्नादाता कितना परेशान है। इसका अंदाजा यहाँ मौजूद लोगो की भीड़ से लगाया जा सकता है। किसानों के पास अनाप सनाप बिल भेज दिए हैं जिससे किसान परेशान है। इस बिल को जमा करने का दबाब उन पर बनाया जा रहा है।

इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि किसानों के नलकूपों से मीटर हटाए जाएं, विद्युत चोरी के मुकदमे खत्म किए जाएं। विद्युत विभाग किसानों का शोषण कर रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह सरकार किसानों को हर तरह से दबाना चाहती है।

महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार का कहना है कि प्राइवेट विद्युत कंपनी टोरंट पॉवर का भी यही हाल है। टोरंट से जनता परेशान है। विद्युत चोरी के नाम पर आम उपभोक्ता का उत्पीड़न किया जा रहा है तो दरे बढ़ाकर लोगों के जले पर नमक छिड़का जा रहा है। समाजवादी पार्टी का अगला आंदोलन पूरे शहर में टोरंट पावर द्वारा किए जा रहे जनता के उत्पीड़न के विरुद्ध होगा।

Lathi charge on SP workers who came to gherao DVVNL over farmers' problems, city president Wajid Nisar injured

वहीं एमडी दक्षिणांचल अमित किशोर ने कहा कि हम रोज ही हर उपभोक्ता की शिकायत सुनते हैं और उसे दूर करने का प्रयास करते हैं। सपा के लोग कुछ किसानों की समस्याओं की शिकायत लाये थे वो ले ली गयी हैं, जो प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें जानकारी का अभाव था। हमने नलकूप पर मीटर सिर्फ ऑडिट के लिए लगाए हैं। जैसे किसान पहले बिल देता था उसे वैसे ही देना है। ग्रामीण क्षेत्रों में हमारे द्वारा सरकार के निर्देशानुसार 18 घण्टे बिजली दी जा रही है। कुछ जगह फाल्ट होने पर दिक्कत आई थी तो वो भी सही कर दिया गया है। सरकार द्वारा 3 लाख करोड़ की रिवेम स्कीम के तहत बिजली आपूर्ति को और बेहतर बनाया जा रहा है।

See video news –

Related Articles