शमशाबाद में अवैध पशु कटान को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने सर्किल के फोर्स के साथ दबिश दी। जिसके चलते आरोपी अपने घर से फरार हो गए। मामला थाना शमशाबाद क्षेत्र के मोहल्ला टोला का है।
सरकार ने अवैध बूचड़खानों पर पहले से ही प्रतिबंध लगा रखा है। बावजूद इसके शमशाबाद क्षेत्र में अवैध रूप से बूचड़खाने धड़ल्ले से चलाए जा रहे थे। कई दिनों से मिल रही सूचना के बाद थाना शमशाबाद पुलिस ने शमशाबाद क्षेत्र के मोहल्ला टोला में अवैध रूप से चलाए जाने वाले पशु कटान पर कार्यवाही की। पुलिस की कार्यवाही से लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अवैध पशु कटान की सूचना पर सीओ फतेहाबाद के नेतृत्व में सर्किल के फोर्स के साथ शमशाबाद के मोहल्ला टोला में दबिश दी। दबिश के दौरान आरोपी अपने घर से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से पशुओं को काटे जाने वाले हथियारों को बरामद किया है। सीओ फतेहाबाद ने बताया कि कई दिनों से शमशाबाद क्षेत्र से अवैध रूप से पशुओं को काटे जाने की सूचना मिली थी।
इसके अलावा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमे में 30 लोगों को अज्ञात व 6 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से शमशाबाद के मोहल्ला टोला में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। अब देखना होगा कि शमशाबाद क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे पशुओं के कटान पर पुलिस की इस कार्यवाही से कितना असर पड़ पाता है।