आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के शाहदरा चुंगी के पास बीती रात पुलिस ने गश्त के दौरान एक ट्रक को पकड़ा जिसे चेक करने के दौरान पुलिस के होश उड़ गए। ट्रक के अंदर देशी शराब की पेटियों थी। पुलिस ने तुरंत ट्रक को कब्जे में लिया और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया। ट्रक में लगभग 400 पेटी देशी अवैध शराब थी।
बताया जाता है कि थाना एत्माद्दौला एस.एच.ओ उदयवीर सिंह मलिक के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर सोनू राणा रात करीब 9:30 बजे गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में कार्टून भरकर शराब लेकर जा रहा है। मुखबिर खास से मिली सूचना पर पुलिस ने तुरंत शाहदरा चुंगी के पास घेरावन्दी की और ट्रक को रोक लिया। ट्रक को रोककर चेकिंग की गई तो उसमें तकरीबन 400 पेटियां देशी शराब की बरामद हुई।
इस पूरे मामले में पिंटू पुत्र जयवीर सिंह निवासी नगला जोरे करहल मैनपुरी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा मोनू और ट्रक स्वामी के खिलाफ भी धारा 60 और 72 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है पुलिस मोनू और उसके एक अन्य साथी की तलाश कर रही है