Home » किसने कहा कि गुजरात में सरकार नहीं, फिर भी जीत हुई हमारी

किसने कहा कि गुजरात में सरकार नहीं, फिर भी जीत हुई हमारी

by pawan sharma

आगरा। गुजरात में भले ही कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार नहीं बना पाई हो लेकिन कांग्रेस ने भाजपा को इस चुनाव की जीत के लिए लोहे के चने जरूर चब्बा दिए है। पिछले सालों की अपेक्षा इस बार गुजरात चुनाव में कांग्रेस के जनाधार और सीटों में जो बढ़ोतरी हुई है उससे कांग्रेस नेता काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस ने वास्तविक रुप से गुजरात में जीत हासिल की है क्योंकि जिस तरह से गुजरात के चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी ने तमाम पार्टी के बड़े नेताओं, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों को गुजरात में जाकर भाजपा सरकार का बखान करना पड़ा और इसके बाद भी भाजपा की झोली में सिर्फ 99 सीटें आई हैं। जबकि राहुल गांधी ने अपने दम पर कांग्रेस की सीटें और जनाधार बढ़ाया। भाजपा के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद गुजरात में भाजपा को 150 प्लस सीटें मिलने का दावा कर रहे थे।

कांग्रेसियों का कहना है कि आम व्यक्ति और गुजरात के लोग भाजपा की करनी और कथनी में अंतर समझ चुके हैं। इसलिए तो इस बार वहां की जनता ने भाजपा को इतना बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का कहना था कि गुजरात का यह परिणाम अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर असर डालेगा। कांग्रेसियों का मानना है कि गुजरात में जिस तरह से भाजपा को कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया है उससे उसका मनोबल जरूर टूटेगा और कांग्रेस 2019 में सरकार बनाएगी।\

Related Articles

Leave a Comment