Home » सांसद व बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा ने भी जनसभा में दिखाए राजनीतिक दांव

सांसद व बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा के बेटे कपिल मिश्रा ने भी जनसभा में दिखाए राजनीतिक दांव

by admin
Kapil Mishra, son of MP and BSP leader Satish Chandra Mishra also showed political stakes in the public meeting

Agra. बसपा पार्टी के मंडलीय जनसभा में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा के पुत्र ने भी अपनी राजनीतिक पाठशाला का कौशल दिखाया। अपने पिता के साथ वह बसपा के मंडलीय स्तरीय जन सभा कार्यक्रम में पहुंचे थे। अपने पिता से पहले उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। पहले उन्होंने अपने पिता को प्रणाम किया और फिर जनसभा के आगे अपनी बातों को साझा करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला।

सतीश चंद्र मिश्रा के पुत्र कपिल मिश्रा ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उनका कहना था कि ‘भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर रही है जबकि सोशल मीडिया एक प्रमुख हथियार है। इस हथियार का अब हमें भी प्रयोग करना है। पिताजी सतीश चंद्र मिश्रा, जो आपकों बताएंगे उन्हें जन-जन तक पहुंचाना है और भाजपा पार्टी की पोल खोलनी है।’

जनसभा को संबोधित करते हुए कपिल मिश्रा ने दो टूक शब्दों में कहा कि अब समाज को डरने की जरूरत नहीं है। बहन जी एक बार फिर 2022 में मुख्यमंत्री बन कर आ रही है। उनके हाथ मजबूत करने और विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करने के लिए हमें अभी से प्रयास करना होगा। वोट के माध्यम से चोट देनी है और भारतीय जनता के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों को भी मुंह तोड़ जवाब देना है।

कपिल मिश्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप सब की जनसमस्याओं को लेकर बसपा सुप्रीमो चिंतित हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं की जो समस्याएं हैं, उन तक पहुंचाई जाए। आप की जो समस्याएं हैं वह सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे साथ साझा करें, इतना ही नहीं पिता के साथ या आना हुआ है और मैं एक बार फिर आप लोगों के बीच में आऊंगा।

जनसभा को संबोधित करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बसपा के शासनकाल में जिन विकास कार्यों की शुरुआत की गई थी आज उन्हें अपना नाम देकर अपनी योजनाओं में शामिल कर रही है। जेवर एयरपोर्ट बनाने की घोषणा और जमीन अधिग्रहण बसपा सुप्रीमो मायावती के शासनकाल में हुई थी। यमुना एक्सप्रेस वे उन्हीं की देन है। ऐसे कई विकास परियोजनाएं थी जिन्हें आज भारतीय जनता पार्टी अपना नाम देने लगी है लेकिन इनकी आप इनकी पोल खोलनी है जिससे इस चुनाव में उनके मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके।

Related Articles