Home » ख़ुद को बब्बर शेरनी कहने वाली फूट-फूट कर रोई कंगना रनौत, जाने क्यों

ख़ुद को बब्बर शेरनी कहने वाली फूट-फूट कर रोई कंगना रनौत, जाने क्यों

by admin
Kangana Ranaut cried bitterly, calling herself Babbar lioness, know why

अभिनेत्री कंगना रनौत की फ़िल्म थलाइवी का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज़ कर दिया गया है। हाल ही में अभिनेत्री कंगना रनौत को नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड हासिल हुआ है। कंगना रनौत की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद एक ऐसी घटना घटित हुई है जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी।दरअसल, जब थलाइवी का ट्रेलर रिलीज हुआ तो अभिनेत्री फिल्म के डायरेक्टर एएल विजय के बारे में बताते हुए अचानक भावुक हो गई यहां तक कि उनकी आंखों में आंसू भी आ गए।

कंगना ने अपने टि्वटर हैंडल पर इसका वीडियो भी अपने फैंस के साथ साझा किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा,”मैं ख़ुद को बब्बर शेरनी कहती हूं, क्योंकि मैं कभी नहीं रोती। मैं किसी को यह मौक़ा नहीं देती कि वो मुझे रुला सके। याद नहीं, आख़िरी बार कब रोई थी, लेकिन आज ख़ूब रोई और रोकर अच्छा लगा।”

कंगना वीडियो में कहती हैं कि वो अपने जीवन में कभी ऐसे आदमी से नहीं मिलीं, जिसने उनकी अदायगी को लेकर उन्हें ख़राब एहसास ना करवाया हो। यह बोलते हुए कंगना का गला रूंध गया और वो इमोशनल हो गईं।कंगना ने आगे कहा,” मैं इमोशनल महसूस कर रही हूं। आम तौर पर मेरे साथ ऐसा नहीं होता। यह एक शख़्स है, जिसने मेरी काबिलियत को लेकर मुझे अच्छा फील करवाया।”

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1374275689608716290?s=19

अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि अमूमन ऐसा होता है कि डायरेक्टर्स के संबंध जो मेल कलाकार के साथ होते हैं वे कभी महिला कलाकारों के साथ नहीं दिखाते। लेकिन इस फिल्म के डायरेक्टर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि एक निर्देशक होने के नाते उनसे सीखा कि अपने कलाकारों के साथ कैसे बर्ताव करना चाहिए।

Related Articles