आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के शाहदरा चुंगी में स्थित ज्योति इंडस्ट्रीज में चौकीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और घरवाले मौके पर पहुंच गए।
आपको बता दें आबिदगढ़ निवासी राजेश पुत्र स्वर्गीय श्यामवीर सिंह उम्र 40 साल करीब 1 महीने पहले ही शाहदरा चुंगी स्थित जनरेटर पार्ट्स की फैक्ट्री में चौकीदार की नौकरी पर तैनात हुआ था। आज सुबह जब फैक्ट्री मालिक अपनी फैक्ट्री आया और दरवाजा खटखटाने पर जब वह नहीं खुला तो किसी तरह दरवाजा खोल कर अंदर का माहौल देख फैक्ट्री मालिक के होश उड़ गए। संदिग्ध परिस्थितियों में बैठने वाली कुर्सी पर ही लाश देखकर फैक्ट्री मालिक के होश उड़ गए।
फैक्ट्री मालिक ने तत्काल ही चौकीदार के घर वालों एवं क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस और घर वाले भी मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग देखना चाही तो पता चला रात के 12:00 बजे से पहले की रिकॉर्डिंग कैमरों में थी ही नहीं। इस बात से चौकीदार के घरवालों और पुलिस वालों की नजरों में सीसीटीवी कैमरों का बंद होना शक के घेरे में आ गया।
पुलिस मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में लग गई है।