आगरा। जुर्माना न भर पाने के कारण जेल की सजा काट रहे ऐसे कैदियों की मदद के लिए शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रवि सभरवाल ने कदम बढ़ाए है। शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक रवि सभरवाल ने एकात्म मानववाद की विचारधारा देन वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में जिला जेल से ऐसे 10 कैदियों को रिहा कराया है जो जुर्माना न भर पाने के कारण सालों से जेल की सलाखों के पीछे रहने को मजबूर थे।
बुधवार को चिकित्सक रवि सभरवाल ने जुर्माना न भरपने के कारण सजा काट रहे ऐसे 10 कैदियों की जुर्माना राशि 54,927 रुपये जमा कराई और उन्हें आजाद कराया। इस अवसर पर विधायक योगेंद्र उपाध्याय और जिला जेल के अधिकारी भी मौजूद रहे।
विधायक योगेंद्र उपाध्याय का कहना था कि आज देशभर में भाजपा कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को सेवा दिवस के रूप में मना रहे है। शहर के वरिष्ठ चिकित्सक रवि सभरवाल ने जिला जेल से 10 कैदियों को जुर्माना अदा करके रिहा कराया है। इस पुनीत कार्य के लिए उन्हें साधुवाद है। इन सभी कैदियों की सजा पूरी हो गयी लेकिन जुर्माना भर पाने के कारण सजा काट रहे थे।
वरिष्ठ चिकित्सक रवि सभरवाल का कहना था कि इस पुनीत कार्य को अंजाम देकर काफी उत्साहित हूं। यह कार्य विधायक योगेंद्र उपाध्याय की प्रेरणा से ही संभव हुआ है। यह कैदी अब अपने जीवन को बेहतर बना सकेंगे।
वहीं जेल से रिहा होकर सभी कैदी काफी खुश दिखाई दिए और उन्होंने आजादी दिलाने के लिए डॉ रवि सभरवाल को साधुवाद किया।