Home » महिला को बचाना जलसंस्थान कर्मचारी को पड़ा भारी, दबंगो ने जमकर पीटा

महिला को बचाना जलसंस्थान कर्मचारी को पड़ा भारी, दबंगो ने जमकर पीटा

by admin

Agra. एक महिला के साथ हो रही अभद्रता और झगड़ा देखकर बीच बचाव कराने पहुंचे एक सरकारी कर्मचारी को दबंगों ने जमकर पीटा। बेरहमी के साथ उसकी पिटाई की गयी। उसके जबड़े के साथ-साथ पूरे मुंह में चोट आई। दांत टूट गए लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की। मामूली धाराओं में मुकदमा लिखा और कुछ देर बाद आरोपियों को रिहा भी कर दिया गया। अब दबंगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित परिवार उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने और फिर से मेडिकल कराए जाने की मांग को लेकर दर-दर भटक रहा है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित परिवार ने राष्ट्रीय मानव अधिकार सर्वेक्षण संस्था से मदद की गुहार लगाई तो संस्था के पदाधिकारी पीड़ित परिवार को आज पुलिस के आला अधिकारियों के पास लेकर पहुंचे लेकिन छुट्टी होने के चलते मुलाकात नहीं हो पाई।

यह पूरा मामला जल संस्थान क्वार्टर का है। बताया जाता है कि यहां पर पीड़ित सरकारी कर्मचारी चंद्रभान पुत्र मिठाई लाल रहता है। जो जल संस्थान में सरकारी नौकर है। वहीं दबंग राकेश निषाद भी जल संस्थान में ही काम करता है। आरोप है कि कुछ दिन पहले राकेश निषाद अपने कुछ साथियों के साथ पास ही के क्वार्टर में रहने वाली बेबी पत्नी अरविंद के साथ अभद्रता कर रहे थे, तभी चंद्रभान उन्हें रोकने के लिए बीच में आ गया तो दबंग राकेश निषाद ने चंद्रभान को ही अपना निशाना बना लिया। राकेश निषाद और उनके साथियों ने चंद्रभान को जमकर पीटा। उसके मुंह के जबड़े और मुख में गंभीर चोट आई। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया जिससे आरोपी तुरंत रिहा हो गए। पीड़ित परिवार ने जिला अस्पताल में हुए मेडिकल पर भी सवाल खड़े किए हैं।

पीड़ित चंद्रभान के बेटे का कहना है कि दबंग राकेश निषाद ने उनके पिता के साथ मारपीट की है। उनके गंभीर चोटें आई हैं। आरोपी ने पुलिस और सरकारी अस्पताल में सांठगांठ करके मेडिकल में भी हेरफेर करा दिया जिससे गंभीर धाराएं नहीं बने जिससे वे तुरंत रिहा हो गए। अब उनकी मांग है कि दोबारा से उनका री मेडिकल कराया जाए।

पीड़ित महिला बेबी ने बताया कि उनके साथ कुछ लोग अभद्रता कर रहे थे। तभी चंद्रभान बीच में आ गए तो दबंगों ने उन्हें छोड़कर चंद्रभान के साथ जमकर मारपीट की। राष्ट्रीय मानव अधिकार सर्वेक्षण के पदाधिकारियों का कहना है कि सूबे में योगी आदित्यनाथ की सरकार है जो आबादी को सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन कुछ लोग आधी आबादी को निशाना बना रहे हैं। जो लोग उनकी सुरक्षा के लिए खड़े हैं उनके साथ भी जमकर मारपीट कर रहे हैं। पीड़ित चंद्रभान के साथ भी यही हुआ है। अब उनकी मांग है कि पुलिस प्रशासन इस मामले में उचित कार्रवाई करें और चंद्रभान का री मेडिकल कराएं

Related Articles

Leave a Comment