Agra. रविवार रात आईएसबीटी पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब पीलीभीत डिपो की बस में अचानक से आग लग गयी। कुछ ही देर में लपटें तेज हो गईं और देखते ही देखते बस आग का गोला बन गयी। घटना की सूचना तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाई, मगर तब तक बस जल चुकी थी।
पीलीभीत से सवारियां लेकर पीलीभीत डिपो की बस अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पर रात करीब आठ बजे पहुंची थी। 8.30 बजे चालक, परिचालक नाश्ता करने चले गए। कुछ देर बाद कर्मचारियों ने बस से लपटें उठती देखीं।
कर्मचारियों ने बताया कि आग बस के अगले हिस्से से लगी। इस पर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। इसी बीच बस के चालक, परिचालक भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। इससे अफरा तफरी मच गई।
मौके पर पहुँचे पुलिस व विभागीय अधिकारियों ने आसपास खड़ी बसों को वहां से तुरंत हटायावा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू किया। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अजय कौशल ने बताया कि रोडवेज बस में आग लगने का कारण उसकी वायरिंग में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।