Home » ग्रीन टच प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ़ निवेशकों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन-आगज़नी

ग्रीन टच प्रोडक्ट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ़ निवेशकों का फूटा गुस्सा, प्रदर्शन-आगज़नी

by pawan sharma

आगरा। ग्रीन टच प्रोडक्ट्स लिमिटेड एवं सॉवरेन मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी के खिलाफ निवेशकों ने मोर्चा खोल दिया है। रविवार को इस कंपनी के निवेशकों ने कंपनी पर ठगी का आरोप लगाते हुए इस कंपनी को सरक्षण और इसका संचालन कर रहे लोगों के खिलाफ मारुती स्टेट चौराहे पर नारेबाजी की और सोसायटी के मालिकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन कर दिया। यह क्रम आगरा शहर के कई चौराहों पर देखने को मिला।

निवेशकों का आरोप है कि ग्रीन टच प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी में हजारों निवेशक ने अपनी मेहनत की कमाई जमा की थी लेकिन यह कंपनी गरीबो की जमापूंजी लेकर फरार हो गयी है। निवेशको ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत शासन और प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से दी है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।

निवेशकों ने ग्रीन टच प्रोजेक्ट लिमिटेड सोबरन मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी के निदेशकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की एसआईटी से जांच हो और कंपनी संचालक व प्रमोटरों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। निवेशकों ने मांग की है कि भुगतान लाभांश सहित जल्दी से जल्दी सुनिश्चित कराया जाए। कंपनी संचालक व प्रमोटरों की संपत्ति कुर्क, जैसी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे निवेशकों ने अपनी मांगे रखी और एक बार फिर शासन से गुहार लगाई है। साथ ही इस अवसर पर कोलकाता से संचालित ग्रीन टच प्रोजेक्ट लिमिटेड एवं इससे जुड़ी सॉवरेन मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी में लिप्त सरकारी अधिकारियों का नाम लेते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की।

दहतोरा चौराहा,बोदला चौराहा, मारुति स्टेट चौराहा, सेमरा चौराहा और पंचकुइया चौराहा पर फील्ड वर्कर एवं निवेशक कल्याण एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा इस कंपनी के पदाधिकारियों के बैनर में आग लगाकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया है।

अब देखना यही होगा के निवेशकों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हुए इस कंपनी के खिलाफ शासन-प्रशासन कब तक कार्रवाई कर पाता है।

Related Articles

Leave a Comment