Home » अन्तर्राजीय वाहन चोर गैंग गिरफ़्तार, दिल्ली से चुराई गाड़ी तमिलनाडु बेचने ले जा रहे थे

अन्तर्राजीय वाहन चोर गैंग गिरफ़्तार, दिल्ली से चुराई गाड़ी तमिलनाडु बेचने ले जा रहे थे

by admin

आगरा। अपराधियों पर शिकंजा कसने में लगी आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार देर शाम मलपुरा थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोरों के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से दिल्ली से चुराई गई इनोवा कार बरामद की गई है। इस पूरे मामले का खुलासा पुलिस ने रविवार को किया। शातिर वाहन चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि शातिर अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए मलपुरा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग की जा रही थी इसी बीच मुखबिर खास से सूचना मिली कि अंतरराज्यीय वाहन चोर एक इनोवा कार को चोरी कर मलपुरा क्षेत्र की ओर ही आ रहे हैं। इस सूचना पर पूरे क्षेत्र में मुख्य मार्गों पर वाहन चेकिंग की गई और शातिरों को गिरफ़्तार किया।

क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि पकड़े गए शातिर वाहन चोर शादाब खान पुत्र इलियासी थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ, बिलाल पुत्र सफीउल्लाह कैनाल बैंक रोड जनपद ग्रेटर चेन्नई तमिलनाडु और इमरान पुत्र इस्माइल थाना माउंट रोड जनपथ ग्रेटर चेन्नई तमिलनाडु के निवासी हैं। शातिर वाहन चोरों से पूछताछ की गई तो पता चला कि शातिर चोर विभिन्न राज्यों से गाड़ियों को चुराते थे और जिस राज्य में चोरी की गाड़ी ले जाते थे उस राज्य की नंबर प्लेट लगा लिया करते थे जिससे चेकिंग के दौरान पुलिस को किसी भी तरह का शक ना हो। इतना ही नहीं यह शातिर वाहन चोर गाड़ियां चुराकर चेन्नई, बिहार तमिलनाडु और हरियाणा राज्यों में बेच दिया करते थे। पता चला है कि जिस इनोवा कार नंबर डीएल 10 CE 8703 दिल्ली से चुराई थी जिसका नंबर बदलकर उसे तमिलनाडु राज्य में बेचने जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में इनके दो और साथी प्रवीण कुमार विक्रम खंड गोमती नगर जनपद लखनऊ और शाकिब पुत्र समसुद्दीन निवासी सूती गंज थाना सदर बाजार मेरठ इस काम में शामिल है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है और इनके साथियों की धरपकड़ में जुट गई हैं।

Related Articles

Leave a Comment