Home » देश में हालात खराब होने के बाद भी प्रेरणादायक तस्वीरें आईं सामने, फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों के लिए स्कूल ऑन व्हील्स सेवा की शुरू

देश में हालात खराब होने के बाद भी प्रेरणादायक तस्वीरें आईं सामने, फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों के लिए स्कूल ऑन व्हील्स सेवा की शुरू

by admin
Inspiring pictures came out even after the situation worsened in the country, school on wheels service started for the children living on the pavement

कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश में हालात बद्तर बने हुए हैं लेकिन इसके बावजूद भी कुछ तस्वीरें अभी भी प्रेरणा का जरिया बनी हुई हैं ऐसा ही कुछ अनोखा कर दिखाया है ओडिशा टूरिज्म फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने।बता दें यह पहल एक गैर सरकारी संगठन के साथ मिलकर शुरू की गई है ,जिससे भुवनेश्वर में सड़क पर रहने वाले बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ चिकित्सा सहायता भी दी जा रही है।

दरअसल फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों को सहायता पहुंचाने के लिए ऑन व्हील्स सेवा शुरू की गई है। इस पहल के तहत कोविड-19 शिक्षा, भोजन, चिकित्सीय सहायता और आवश्यक सहायता फुटपाथ पर रहने वाले बच्चों को मुहैया कराई जा रही है। माना जाता है कि कहीं ना कहीं फुटपाथ पर रहने वाले परिवार अपने बच्चों को सुख सुविधाएं देने में असमर्थ रह जाते हैं ऐसे में बच्चों को उन सुविधाओं का लाभ देने के लिए संस्था ने कमान संभाली है।

फूलों से सजे इन वाहनों में स्कूल ऑन व्हील्स की नेम प्लेट लगी हुई है। वहीं अंदर खिलौने रखे गए हैं, जहां फुटपाथ में रहने वाले परिवार शिक्षा और चिकित्सीय सहायता के लिए अपने बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ संबंधी सेवाओं के लिए यहां ला रहे हैं।

Related Articles