
आगरा। ताजगंज में बसई चौकी के पास फतेहाबाद मार्ग पर सोमवार रात को जाम खुलवाने की कोशिश करते इंस्पेक्टर से इनोवा सवारों ने मारपीट कर दी। इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ने के बाद गाड़ी में डालकर ले जाने की सूचना पर शहर भर की पुलिस ने मौके पर दौड़ लगा दी।
घटना सोमवार रात की है। फतेहाबाद मार्ग पर भीषण जाम लगा हुआ था तभी इंस्पेक्टर ताजगंज राजा सिंह सिपाहियों के साथ जाम खुलवाने की कोशिश कर रही थे।
बताया जाता है कि इनोवा सवारों ने इंस्पेक्टर के साथ पहले मारपीट की फिर उनकी वर्दी फाड़ी और अपनी गाड़ी में ले जाने का प्रयास किया गया। इस सूचना पर पूरे शहर का पुलिस फ़ोर्स पहुंच गया।
नगला मेवाती से पांच लोगों को पकड़ लिया लेकिन उनकेतीन साथी भागने में सफल रहे।
पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी सेवानिवृत्त फौजी हैं और लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पेट्रोलिंग करते हैं। इनसे बरामद इनोवा पेट्रोलिंग में इस्तेमाल होती है। गाड़ी पर एक्सप्रेस वे पेट्रोल लिखा है।
सीओ सदर उदयराज ने बताया कि आरोपियों के नाम राजवीर, राजीव, बैद्यनाथ और अवनीश खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Be the first to comment