फतेहाबाद कस्बे के फिरोजाबाद रोड पर ग्राम पुट पुरा के पास उस समय अफरा तफरी मच गईं जब एक टेम्पो की चपेट में आने से 6 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। बच्चे की मौत से गुस्साये लोगों ने फिरोजाबाद रोड पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा काटा। बच्चे की मौत और लोगों के जाम लगाने की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और जाम खुलवाया। इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम ग्रह के लिए भेज दिया। वही ऑटो चालक को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
लोगों ने बताया कि तेज गति से एक बाइक आ रही थी। बाइक सवार ने अचानक से बीच सड़क पर बाइक रोक दी। पीछे से आ रहे सवारी भरे टेम्पो के चालक ने बाइक सवारों को बचाने का प्रयास किया। जिसमें टेम्पो अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इस टेम्पो की चपेट में आने से 6 वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक बालक के पिता ने बताया कि वो अपने बच्चे के साथ सड़क किनारे खड़े हुए थे तभी रफ्तार से आई बाइक उनके बेटे को खींचते ले गई और बाइक को बचाने के कारण बेटा ऑटो की भी चपेट में आ गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी।