Home » होटलों में इटली के पर्यटकों के रुकने की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, मौके पर रैपिड रिस्पांस टीम

होटलों में इटली के पर्यटकों के रुकने की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, मौके पर रैपिड रिस्पांस टीम

by admin

मथुरा। मथुरा के होटलों में इटली के पर्यटकों के ठहरने की जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप सा मच गया। स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम तुरंत ही होटलों में पहुंच गई और होटलों में ठहरे इटली के पर्यटकों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया। इस दौरान पर्यटकों में किसी भी तरह के कोराना वायरस से संबंधित कोई भी लक्षण ना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राहत की सांस ली।

आपको बताते चलें कि इटली के पर्यटक मथुरा घूमने के लिए गए हुए थे। मथुरा में सभी पर्यटक नई बस स्टैंड के समीप बृजवासी पेंड्रम, बृजवासी लैंड इन और गणपति होटल में ठहरे हुए थे। जैसे ही होटल प्रशासन को पता चला कि सभी इटली के पर्यटक हैं उन्होंने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दे दी। इटली से आए पर्यटकों की जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम मौके पर पहुंच गई और सभी के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। किसी में भी कोरोना संबंधित लक्षण ना पाए जाने पर राहत की सांस ली।

कोरोनावायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी मथुरा में अलर्ट जारी कर दिया है, संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए स्वास्थ विभाग ने जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बना दिया है, जहां पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों को रखा जाएगा। फिलहाल जिला अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और वार्ड बॉय भी एतिहातन बरते हुए हैं और मास्क लगाकर रोगियों को देख रहे हैं।

Related Articles