फिरोजाबाद। जिले में अज्ञात चोरों का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। अज्ञात चोर लागातर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। बीती रात शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला रुकनपुर में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़ा और बेखोफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लोगों के घर पहुँचने पर घर के ताले टूटे देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गयी और घर मे चोरी होने का पता लग पाया।
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र मोहल्ला रुकनपुर में सफीक पुत्र अब्राहिम का मकान है। पीड़ित खालिदा बेगम ने बताया कि परिवार के सभी लोग आगरा एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए आगरा गए थे। तभी पीछे से देर रात अज्ञात चोरों ने मौका पाकर घर में लगे तालों को तोड़ दिया और घर में अंदर प्रवेश कर गए। घर को सूना पाकर अज्ञात चोरों ने घर मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता ने बताया कि अलमारी में रखे सभी आभूषण व नगदी और कुछ कीमती सामान चोरी हुआ है जिसकी कीमत लाखों में है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत क्षेत्रीय पुलिस से की है।