
आगरा। रेलवे विभाग यात्रियों को चलती ट्रेन में ना चढ़ने के प्रति लगातार जागरूक कर रहा है लेकिन इसके वाबजूद यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने से बाज नहीं आ रहे है जिसके कारण आये दिन हादसे हो रहे है। ऐसा ही कुछ गुरुवार को आगरा कैंट स्टेशन के आउटर पर देखने को मिला। आउटर पर जैसे ही ट्रेन की गति धीमी हुई। रिया नाम की महिला ने ट्रेन में चढ़ने का प्रयासः किया। इस प्रयास में उस महिला का पैर फिसल गया। पैर फिसलने की वजह से महिला ट्रेन की चपेट में आ गयी और उसकी मौके पर मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर जीआरपी और RPF पहुच गयी और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरू कर दी है।
सहायक सब इंस्पेक्टर इन्द्रजीत जीत सिंह ने बताया कि पीड़ित के आधार कार्ड के माध्यम से उसकी पहचान की गयी और मृतका के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गयी है।
Be the first to comment