Home » पिछले 5 दिनों में 12-14 साल के सिर्फ 19 बच्चों ने ही लगवाया कोरोना का टीका

पिछले 5 दिनों में 12-14 साल के सिर्फ 19 बच्चों ने ही लगवाया कोरोना का टीका

by admin
In the last 5 days, only 19 children of 12-14 years got the corona vaccine

Agra. बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सरकार की ओर से 12 साल से लेकर 14 साल तक के बच्चों का भी वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। जिला अस्पताल में बुधवार से इस अभियान के तहत वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया लेकिन जिला अस्पताल में अभी तक सिर्फ 19 बच्चों को ही कोरोना का टीका लग पाया है। कोरोना का टीका लगवाकर बच्चे भी उत्साहित है।

सरकार की ओर से 12 साल से लेकर 14 साल तक के बच्चों को कोरोना का टीका लगाए जाने का अभियान शुरू कर दिया है। जिला अस्पताल में यह अभियान बुधवार को शुरू हुआ था। जिला अधिकारी पीएन सिंह ने इस अभियान की शुरुआत की थी लेकिन इन पांच दिनों में आगरा के जिला अस्पताल में 12 साल से लेकर 14 साल तक के सिर्फ 19 बच्चों को ही कोरोना का टीका लग पाया है। बुधवार को ही 19 बच्चों के कोरोना का टीके लगे थे। गुरुवार और शुक्रवार को होली पर्व के चलते सरकारी छुट्टी थी जिसके चलते वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हुआ लेकिन भैया दूज पर वैक्सीनेशन का कार्य जिला अस्पताल में चला लेकिन 12 साल से लेकर 14 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीनेशन का पोर्टल नहीं खुला। वहीँ आज रविवार होने के कारण वैक्सीनेशन का कार्य बंद है। यानी सिर्फ अभी तक पांच दिनों में 19 बच्चों को ही कोरोना का टीका लग सका।

आगरा जिले में 12 साल से लेकर 14 साल तक के बच्चों को कोरोना का टीका लगाए जाने का एक ही सेंटर है वह भी आगरा की जिला अस्पताल में। बुधवार को इस अभियान के तहत इस वैक्सीनेशन की शुरुआत जिला अधिकारी पीएन सिंह और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने की थी।

12 से 14 साल तक के बच्चों को कोविड-19 रोधी (Covid-19) ‘कोर्बेक्स’ वैक्सीन (Corbevax) लगाई जा रही है। इस आयु वर्ग के बच्चों को बायोलॉजिकल ई द्वारा निर्मित टीके कोर्बेक्स की दो खुराक 28 दिन के अंतर पर दी जानी है।

Related Articles