Home » आरएसएस की शाखा में युवाओं को दी राष्ट्रप्रेम की सीख, कहा – देश सर्वोपरि

आरएसएस की शाखा में युवाओं को दी राष्ट्रप्रेम की सीख, कहा – देश सर्वोपरि

by admin
In the branch of RSS, the lessons of patriotism were given to the youth, said - the country is paramount

आगरा। कस्बा पिनाहट क्षेत्र के राजाखेड़ा मार्ग स्थित श्री दुर्ग पाल सिंह महाविद्यालय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिक्षार्थियों एवं युवाओं को राष्ट्रप्रेम की सीख दी गई।

आपको बता दें कस्बा पिनाहट के राजाखेड़ा मार्ग स्थित श्री दुर्गपाल सिंह महाविद्यालय में बीते 30 सितंबर से शुरू होकर 8 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में दर्जनों युवा भाग ले रहे। जहां रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिविर में स्वयंसेवक के वर्ग कार्यवाहक योगेंद्र सिंह के द्वारा युवाओं को राष्ट्रप्रेम की सीख दी गई जहां राष्ट्रप्रेम हित के बारे में जानकारी दी और युवाओं से कहा देश सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि भारत हमारी मातृभूमि ही नहीं हमारी जननी माता है। जिसका कर्ज हम अपनी जान न्योछावर करके भी नहीं चुका सकते।

इस दौरान राष्ट्रप्रेम के प्रति युवाओं में जोश भर गया। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए शिविर में भाग ले रहे युवाओं ने प्रशिक्षिण लिया। वहीँ युवाओं ने जोश के साथ कहा मातृभूमि के दुश्मनों को कतई माफ नहीं किया जाएगा। शिविर कार्यक्रम में युवाओं का जोश देखने को मिल रहा है।

शिविर में राघवेंद्र चौहान, अरविंद, निखिल गुप्ता, सुनील गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, आदित्य गुप्ता, वासुदेव सिंह, राहुल आदि मौजूद रहे।

Related Articles