Home » वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में नवीन जैन ने पार्षदों को 15000 प्रतिमाह भत्ता देने की उठाई मांग

वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में नवीन जैन ने पार्षदों को 15000 प्रतिमाह भत्ता देने की उठाई मांग

by admin
In the All India Mayor's Conference held in Varanasi, Naveen Jain raised the demand for giving 15000 per month allowance to the councilors.

आगरा। वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन के दूसरे दिन आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन में आए देश भर के सभी महापौरों को संबोधित किया। इस सम्मेलन में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से जुड़े तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में इस सम्मेलन में भाग लिया। उनके साथ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश आशुतोष टंडन और अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आगरा महापौर नवीन जैन मंचासीन रहे।

सम्मेलन में अपने उद्बोधन के दौरान अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आगरा महापौर नवीन जैन ने नगर निगम के पार्षदों के हित में उन्हें प्रतिमाह ₹15000 का भत्ता दिए जाने की मांग की। महापौर ने कहा कि ‘मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने जिला पंचायत के अध्यक्षों, सदस्यों आदि को भत्ता देने का निर्णय लिया है। उनके इस कदम का स्वागत करते हुए मैं मांग करता हूं कि पार्षदों को भी लगभग ₹15000 भत्ता प्रतिमाह दिया जाए।’ महापौर के उद्बोधन से पूर्व वर्चुअल माध्यम से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी महापौर को आधुनिक भारत की दिशा में आगे बढ़ाने से संबंधित कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की।

काशी की धरती से ‘हर हर महादेव’ का उद्घोष लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना उद्बोधन शुरू किया। प्रधानमंत्री ने काशी की धरती पर सभी महापौर का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज इस सम्मेलन में देशभर के सभी महापौर एकत्रित हुए हैं। हम सभी भारत के शहरों के उज्जवल भविष्य के लिए अपने अनुभवों को साझा करेंगे और इस पर चर्चा करेंगे कि हम अपने शहर को वाइब्रेंट सिटी के रूप में कैसे विकसित कर सकते हैं ताकि जनता ने हम पर विश्वास करके मेयर के रूप में चुना, उसके बदले में हम उन्हें कुछ ऐसा दें जिससे आगामी 10 साल तक शहर के लोग आपको याद रखें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बनारस दुनिया का सबसे प्राचीनतम शहर रहा है लेकिन आज यही बनारस आधुनिक भारत का आधुनिकतम शहर बन गया है जो पूरे देश के लिए एक रोडमैप है। उन्होंने सभी महापौर से कहा कि जब आपका काशी घूमेंगे तो आप बनारस के हर गली मोहल्ले को ध्यान में रखते हुए अपने शहर से तुलना करेंगे। इसके बाद सभी महापौर आपस में एक दूसरे के साथ अपने अनुभव और चर्चा करते हुए यह तय करेंगे कि उन्हें अपने शहर में किस तरह से विकास कार्य करने हैं।

इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने महापौर को अपनी ओर से कुछ मुख्य बिंदुओं की तरफ भी ध्यान आकर्षण करवाया कि हम कैसे अपने शहर को एक आधुनिकतम शहर के रूप में सवार सकते हैं।

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी महापौर आज यहां संकल्प लेने कि स्वच्छता के दिशा में मेरा शहर पीछे न रहे। आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में जो श्रेष्ठ शहर होंगे उन्हें तो सम्मान मिलेगा ही, साथ ही उन शहरों को भी चिन्हित किया जाएगा जिन्होंने अच्छा प्रयास करके स्वच्छता सर्वेक्षण की सूची में लंबी छलांग लगाई।
  • प्रधानमंत्री ने इसका उदाहरण देते हुए आगरा नगर निगम एवं आगरा महापौर के कार्यों की तारीफ की।
  • प्रधानमंत्री ने सभी महापौरों से आग्रह किया कि वह हर महीने अपने शहर में स्वच्छता वार्ड को लेकर प्रतियोगिता आयोजित कराएं और जो सबसे स्वच्छ वार्ड बने उसे सम्मानित किया जाए।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए अपने शहर में आजादी के आंदोलन या आपके शहर में आजादी से जुड़ी कोई घटना से संबंधित रंगोली – गीत एवं लोरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का प्रत्येक शहर किसी न किसी नदी के किनारे बसा है। इस नदी के प्रति हमें संवेदनशील प्रक्रिया अपनानी है। नदी को संभालना और संवारना है। इसके लिए प्रत्येक शहर हर वर्ष 7 दिन के लिए नदी उत्सव बनाएं और उसमें पूरे शहर वासियों को उस आयोजन से जोड़ें।
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा शहर स्वस्थ रहें और स्वस्थ रहें इसके लिए हमें बेहतरीन कूड़ा निस्तारण एवं प्रबंधन का प्रयोग करना है, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना है।
  • प्रधानमंत्री ने सभी महापौर से कहा कि वे अपने शहर का स्थापना दिवस मनाए। यदि उन्हें अपने शहर के स्थापना दिवस बारे में जानकारी नहीं है तो वह इसके बारे में जरूर पता करें।
  • प्रधानमंत्री ने सभी महापौरों से यह कहा कि आप अपने शहर का एक चौराहा चिन्हित करें। उसे पब्लिक – प्राइवेट पार्टनरशिप चौराहे पर आजादी का अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए उस चौराहे का सौंदर्यीकरण करें।

अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी महापौरों से कहा कि यदि आप इस दिशा में काम करते हुए अपने शहर को एक सुंदर और सुसज्जित शहर के रूप में बसाते हैं तो मुझे भी आपसे कुछ सीखने का अवसर मिलेगा।

सम्मेलन में अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आगरा महापौर नवीन जैन ने भी अपना उद्बोधन दिया। उन्होंने 74 वें संशोधन और देश के विभिन्न राज्यों में नगर निगम के अलग-अलग नियम से जुड़े मुद्दों को उठाया। इस दिशा में अखिल भारतीय महापौर परिषद द्वारा किए जा रहे कार्य प्रयासों को भी देश के सभी महापौरों के समक्ष रखा।

महापौर नवीन जैन ने मांग रखी कि स्मार्ट सिटी योजना में महापौर को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। आवास विकास प्राधिकरण और डूडा विभाग को नगर निगम के अधीन किया जाना चाहिए। महापौर को नगर आयुक्त के अलावा कमिश्नर की भी सीआर लिखने का अधिकार होना चाहिए। एक देश और एक नियमावली के तहत सभी राज्यों में नगर निगम और महापौर से जुड़े नियम एक से होने चाहिए। अंत में महापौर नवीन जैन ने सम्मेलन में भाग लेने आये मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और देश भर से आये सभी महापौरों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles