Agra. लॉकडाउन के बढ़ने के साथ ही पान मसाले और गुटखे की कालाबाजारी बढ़ने लगी है। लोग अपने फायदे के लिए इनका स्टॉक कर आगरा के साथ साथ आसपास के जनपदों व राज्यों में अधिक दामों पर बेच रहे हैं। इसका खुलासा शमसाबाद पुलिस ने किया है।
शमशाबाद क्षेत्र में थाना प्रभारी प्रदीप कुमाद और उप निरीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व में चैकिंग अभियान चल रहा था। उसी दौरान एक कार राजस्थान की ओर जा रही थी। पुलिस कर्मियों ने कार को रोक चेकिंग की तो कार में सवार तीनों युवक घबरा गये। चेकिंग के दौरान उसमें से करीब सात हजार पाउज गुटखा व पान मसाले बरामद किए। युवक इन्हें राजस्थान में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस के गाड़ी से 297 पैकेट गोल्ड मौहर पान मसाला तम्बाकू छोटे बडे (कुल 6960 पाउच गोल्ड मौहर पान मसाला तम्बाखू) बरामद किये। गिरफ्तार किए गये युवक रिहान पुत्र स्व. विजारत अली नि0 26/22 कच्ची शराब थाना ताजगंज, हिमांशू पुत्र नरेश कुमार अग्रवाल (चालक) नि0 65 ताजरोड थाना सदर, योगेश शर्मा पुत्र भगवती प्रसाद शर्मा नि0 ग्राम टूला शाहपुर थाना शमशाबाद जनपद आगरा है। पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की।