Home » लापरवाही के चलते संविदा कर्मी की हुई मौत, जेई पर आरोप

लापरवाही के चलते संविदा कर्मी की हुई मौत, जेई पर आरोप

by admin

आगरा। थाना बरहन के नयाबांस स्थित बिजली फीडर इन दिनों खूनी फीडर होता जा रहा है। इस फीडर पर अब तक चार संविदा कर्मियों की जानें जा चुकी हैं लेकिन विद्युत विभाग दोषी कर्मचारियों व अधिकारीयों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता।

मामला थाना खंदौली के नगला अजीत में रात करीब 8 वजे संविदा कर्मी शिव सिंह पुत्र ऐदल सिंह बघेल निवासी बाँधनू हाल निवासी बुर्ज मिश्री शट डाउन लेकर खम्बे पर काम कर रहा था। परिजनों का आरोप है कि रंजिशन बिजली कर्मियों ने शट डाउन के बाद भी लाइन चालू कर दी। जिससे युवक की करंट लगने से मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची खंदौली पुलिस ने पल्ला झाड़ते हुए इलाज की बात कह कर लोगों को आगरा भेज दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही बिजली कर्मी सभी क्षेत्र की लाइट काटकर फरार हो गए।

संविदा कर्मी की मौत का दोषी फीडर पर तैनात जेई पर लगाया जा रहा है। इस फीडर पर तैनात जेई का व्यवहार भी कुछ ठीक नहीं हैं। जेई का नाम क्षेत्र में रिश्वत खोर जेई के नाम से भी जाना जाता है। सरकार कहती हैं कि हमारी सरकार में रिश्वत नहीं चलती लेकिन जेई द्वारा रिश्वत लेने के चर्चे जगह जगह सुनने को मिल रहे हैं। बीते एक मामले में सत्ताधारी विधायक द्वारा हस्तछेप के बाद एक ग्रामीण को रिश्वत वापिस कराई गई थी।

वहीँ गुस्साई भीड़ ने मृतक के शव को नयाबांस बिजली फीडर पर रख कर हंगामा किया। हंगामा की सूचना मिलते ही थाना बरहन की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। मौत की सूचना पर SDM एत्मादपुर रजनीश मिश्रा, एक्सीयन एत्मादपुर जी सी एल भटनागर, एत्मादपुर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल, सपा नेता दिनेश यादव आदि मौके पर पहुंच गए।

मृतक के पिता को बिजली विभाग द्वारा 5 लाख रुपये का चेक दिया गया। साथ ही शासन द्वारा आर्थिक मदद दिलाने की बात कही गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वही परिजनों ने जेई प्रयाग सिंह व SSO सुरेंद्र सिंह फौजी के खिलाफ तहरीर दी है। अधिकारियों ने जेई के खिलाफ 24 घंटे में कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Related Articles

Leave a Comment