Agra. अक्सर सुर्खियों में रहने वाले चौधरी बशीर का विवादों से पुराना नाता है। इस बार बशीर तीन तलाक को लेकर सुर्खियों में है जिनके खिलाफ थाना मंटोला में उनकी पत्नी नगमा ने मुकदमा दर्ज कराया है। इतना ही नहीं पीड़ित नगमा ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है जिसमें उन्होंने अपनी पीड़ा व उत्पीड़न के बारे में बताया है।
थाना मंटोला में दर्ज हुए मुकदमें के मुताबिक पीड़िता नगमा कहना है कि उसकी शादी 11 नवंबर 2012 को चौधरी बशीर पुत्र हनीफ चौधरी निवासी ढोलीखार थाना मंटोला से मुस्लिम रीति रिवाज के साथ मय दान दहेज के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उसका पति और नंदेयू रिजवान शबाना, नूर फातिमा, मेजवी ने प्राथिया का मानसिक व शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। कुछ दिन बाद मारपीट शुरू कर दी। पीड़िता ने कानून का सहारा लिया और मुकदमा दर्ज कराया जो विचाराधीन है। प्रार्थिया तीन वर्ष से मायके में अपने दो बच्चों के साथ रह रही है।
पीड़िता के अनुसार 23 जुलाई 2021 को उसे ज्ञात हुआ कि पति चौधरी बशीर छठवीं शादी शाईस्ता नाम की लड़की से कर रहा है तो वो अपने ससुराल गयी। वहाँ पहुँचने पर पति चौधरी बशीर ने प्रार्थिया के साथ गाली गलौज की और तीन तलाक कहकर घर से भाग दिया। प्रार्थिया तुरंत मंटोला थाने पहुँची लेकिन उसकी पुलिस ने सुनवाई नहीं की बल्कि थाने से भगा दिया। पीड़िता ने पुलिस से पति चौधरी बशीर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने और उसे सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
पीड़िता नगमा ने वीडियो वायरल करके भी अपनी पीड़ा सभी के सामने रखी है। नगमा का कहना है कि मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न होने के बावजूद वो सोचती रही कि पति सुधर जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि उसकी हैवानियत का चेहरा जरूर देखने को मिला। पीड़िता का कहना है कि पति के साथ परिवार के मौजूद सभी लोग उसका उत्पीड़न करते थे और बशीर शादियां करके लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर रहा है।
पीड़िता का कहना है कि मुकदमा विचाराधीन है और तलाक भी नहीं हुआ है लेकिन इसके बावजूद वो छठवीं शादी कर रहा है। जिससे शादी कर रहा है वो उसने नौकर की बहन है और उसका भी अपने पति से तलाक नहीं हुआ है। पीड़िता का कहना है कि चौधरी बशीर का जो भी काजी या मौलाना निकाह कराएगा वो उसके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराएगी। जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलने लखनऊ जाएगी और मदद की गुहार लगाएगी।