Home » आगरा के इस प्रतिष्ठित स्कूल में समय पर पहुंचने के लिए कंटीले तारों के नीचे से जाते हैं बच्चे, वीडियो वायरल

आगरा के इस प्रतिष्ठित स्कूल में समय पर पहुंचने के लिए कंटीले तारों के नीचे से जाते हैं बच्चे, वीडियो वायरल

by admin
Children go under barbed wire to reach this prestigious school in Agra on time, video goes viral

Agra. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो शहर के एक पॉश इलाके का है। इस क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित स्कूल के बच्चे जान हथेली पर रख कर स्कूल पहुँच रहे हैं। स्कूल के बच्चे कटीले तारों से होकर गुजर रहे हैं और अभिभावक भी मजबूरन उन्हें उन कंटीले तारों के बीच से निकाल रहे है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो दयालबाग स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल जाने वाले रोड का है। बताया जाता है कि स्कूल टाइम के समय इस रोड पर जाम लग जाता है जिसके कारण बच्चों को स्कूल पहुँचने में देर हो जाती है। बच्चे स्कूल देर से न पहुँचे इसलिए अभिभावक भी बच्चों की जान खतरे में डाल रहे हैं।

अभिभावक अपने बच्चों को लेकर शार्ट कट अपनाकर कंटीले तारों के बीच से निकाल रहे हैं। जिससें बच्चों की जान पर बन आई है। अभिभावकों का कहना है कि इस रोड पर जाम लग जाता है। यह आज की नहीं बल्कि प्रतिदिन की है। बच्चों को पढ़ाना है लेकिन कंटीले तारों के बीच से निकालना पड़ता है जिससे उनका बच्चा लेट न हो। इस समस्या से स्कूल प्रशासन भी अनभिज्ञ नहीं है लेकिन कोई कार्यवाही नही होती।

Related Articles