405
आगरा। एत्मादपुर के खंदौली में आधी रात को बदमाशों ने एक घर पर हमला बोल दिया और घर में सो रहे मां बेटे को धारदार हथियार से काट डाला जिससे मां की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है।
थाना खन्दौली के गांव बेलोट में रामकली पत्नी नारसिंह और उनका पुत्र उमेश घर पर सो रहे थे। आधी रात के बाद अज्ञात बदमाशों ने घर पर सो रहे मां बेटे को धारदार हथियार से काट दिया। मां की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।