Home » सैकड़ों गौवंश को ट्रकों में भरकर ले जाने की थी तैयारी, लेकिन तभी पहुच गए विहिप कार्यकर्ता और फिर…

सैकड़ों गौवंश को ट्रकों में भरकर ले जाने की थी तैयारी, लेकिन तभी पहुच गए विहिप कार्यकर्ता और फिर…

by pawan sharma

आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के गांव चौगान के पास खेतों में दो ट्रकों में गोवंश ओं को भरकर ले जाने की सूचना के बाद विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पहुंच गए जिन्हें देख गायों को भरकर ले जा रहे लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी सूचना के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तभी गायों को ले जा रहा है युवक भाग खड़े हुए। काफी देर तक लोगों का पीछा करने के बाद भी पुलिस के हाथ वे लोग नहीं लगे । बाद में पता चला कि पुलिस और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता गोवंश ओं को ट्रकों में भरकर ले जाने की तैयारी में थे जिसकी सूचना पर विहिप कार्यकर्ताओं के पहुंचने के बाद फायरिंग हुई और पुलिस पहुंची लेकिन तब तक गोवंश ओं को भरकर ले जा रहे लोग मौके से भाग खड़े हुए। भागने वाले लोग मौके पर ही दो बंद बॉडी बड़ी कैंटर छोड़ कर फरार हो गए।

मामला दरअसल एत्मादपुर थाना क्षेत्र के छलेसर चौकी के पास चौगान गांव के खेतों का है जहां विश्व हिंदू परिषद के जिला के कई कार्यकर्ता करीब 1:00 बजे पहुंचे और पुलिस को सूचित किया कि कुछ चरवाहे सैकड़ों गांव अंशों को बांधकर अवैध कटान के लिए ले जा रहे हैं जिसका विरोध करने पर चरवाहो ने हिंदू वादियों पर फायरिंग भी की है। मौके पर थाना पुलिस पहुंच गई और युवकों का पीछा किया पीछा करते समय जब वेब कार्यकर्ता और पुलिस थाना खंदौली क्षेत्र के नेकपुर गांव के पास पहुंचे तो वहां भी कुछ गोवंश रस्सी से बंधे पड़े मिले जिन्हें मुक्त कराया गया लेकिन तब तक चरवाहे अंधेरे का फायदा होकर बहुत दूर जा चुके थे। लेकिन चरवाहे खेतों में ही दो बड़े ट्रक छोड़ गए जिन्हें खोलकर देखा गया तो उनके अंदर करीब 25 सांड थे। और बाहर सैकड़ों गाय एक ही लंबी रस्सी से बंधी हुई थी जिन्हें ट्रक में चढ़ाने की कोशिश की जा रही थी।

हिंदूवादी नेताओं की माने तो यह चरवाहे अपने पशुओं के साथ क्षेत्र की गायों को एक जगह पर इकट्ठा कर लेते हैं और मौका मिलते ही रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अवैध कट्टी घरों में कटने के लिए भेज देते हैं। इसकी सूचना कई दिनों से हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को मिल रही थी जिसके बाद छलेसर क्षेत्र में मंगलवार रात जिला के कार्यकर्ता पहुंचे थे जिसके बाद कड़ी मशक्कत के तहत उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग भी की गई थी। चरवाहों द्वारा हिंदू वादियों पर फायरिंग का जवाब पुलिस ने फायरिंग से दिया लेकिन एत्मादपुर पुलिस फायरिंग होने की बात से इंकार कर रही है। पकड़े गए ट्रकों के आधार पर हिंदू वादियो ने थाना एत्मादपुर में अवैध चरबाहों के गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए तहरीर दी है।

वहीं इस संबंध में सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की सूचना पर थाना पुलिस वहां पहुंची थी जहां ट्रकों में करीब 25 सांड बंधे पड़े थे। पकड़े गए ट्रकों की नंबरों की आधार पर मामले की तहकीकात की जा रही है कि कौन लोग गोवंशोंं को ले जा रहे थे वही बैंक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर विवेचना कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment