Home » कोहरे के कारण आधा दर्जन वाहन टकराए, चारों ओर मची चीख-पुकार

कोहरे के कारण आधा दर्जन वाहन टकराए, चारों ओर मची चीख-पुकार

by admin

आगरा। बुधवार सुबह आगरा से नोएडा की ओर जा रहा कैंटर यमुना एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराने पर पलट गया जिसके पीछे आ रहे आधा दर्जन वाहन कोहरे में दिखाई न देने से एक दूसरे से टकरा गए। इस हादसे में वाहनाेें में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया। इस दौरान काफी देर आवागमन बाधित रहा।

घटना यमुना एक्सप्रेस वे के थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 76 के पास की है। बताया जाता है कि बुधवार तड़के आगरा से नोएडा की ओर एक कैंटर अमरूद लेकर जा रहा था। तभी कैंटर थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 76 के समीप कोहरे में डिवाइडर से टकरा जाने पर पलट गया और उसमें भरे अमरूद सड़क पर बिखर गए। इस दौरान पीछे से आ रही कार व बस समेत आधा दर्जन वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे में कार व बस में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मदद के लिए घायल चीख- पुकार मचाने लगे। इस हादसे को देख लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुँच गया और घायलों को पास के ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

इस दौरान क्षतिग्रस्त वाहनों के सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े होने से आवागमन अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पुलिस एवं एक्सप्रेस वे कर्मी पहुंच गए। घायलो को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज सड़क पर खड़े वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर आवागमन सुचारू कराया गया।

Related Articles