Home » कमला नगर में व्यापारियों ने की थी पुलिस से अभद्रता ! बेवजह मारपीट के आरोप के मामले में आया नया मोड़

कमला नगर में व्यापारियों ने की थी पुलिस से अभद्रता ! बेवजह मारपीट के आरोप के मामले में आया नया मोड़

by admin
In Kamla Nagar, traders had committed indecency with the police! New twist came in the case of needless assault

आगरा। व्यापारियों द्वारा कमला नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्रज विहार चौकी की पुलिस पर बेवजह थाने में ले जाकर थर्ड डिग्री देने के आरोप के मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में व्यापारी नशे की हालत में अपनी दबंगई के किस्से सुनाकर पुलिस को दबाव में लेने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गौरतलब कि इस मामले में पुलिस ने व्यापारियों द्वारा अभद्रता करने की बात कही थी।

बताते चलें कि बीते दिन रविवार को व्यापारी अरविन्द राना ने आरोप लगाया था कि वह अपने दोस्त को छोड़ने के लिए गए हुए थे तभी कमला नगर के सुभाष नगर क्षेत्र में कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। इससे पहले कि वह कुछ कहते पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें थाने में थर्ड डिग्री दी गई जिसके उन्होंने चोट के निशान दिखाएं। इस मामले में व्यापारियों ने बृज विहार चौकी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी।

लेकिन इस घटना से जुड़े कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सच्चाई उजागर हुई है। वीडियो के आधार पर अगर बात की जाए तो व्यापारी खुद नशे की हालत में पुलिसकर्मियों से बहस कर रहे थे। व्यापारी अरविंद राना पुलिस को अपनी दबंगई के किस्से सुना रहे थे। इतना ही नहीं जब इस पूरे घटनाक्रम का पुलिस वीडियो बना रही थी तो व्यापारी अरुण ने चैलेंज करते हुए शराब की बोतल को अपने हाथ में लिया और कहा कि आप वीडियो बनाइए।

इस मामले में जब कमला नगर थाना इंचार्ज उत्तम सिंह पटेल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चौराहे पर दो व्यापारी खड़े होकर शराब पी रहे थे। इस पर उन्हें टोका था लेकिन उन्होंने पुलिस के साथ अभद्रता की जिसके बाद उन्हें 151 में चालान करते हुए हवालात में रखा गया था। उनका मेडिकल भी कराया गया था। रिपोर्ट में भी शराब के सेवन की पुष्टि हुई। इसके अलावा व्यापारियों ने जो भी पुलिस पर आरोप लगाए हैं वे सभी निराधार हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles