Home » फतेहपुर सीकरी में महिला पर्यटक ने टूरिस्ट गार्ड पर लगाया अभद्रता करने का आरोप, मारी लात, वीडियो वायरल

फतेहपुर सीकरी में महिला पर्यटक ने टूरिस्ट गार्ड पर लगाया अभद्रता करने का आरोप, मारी लात, वीडियो वायरल

by admin
In Fatehpur Sikri, female tourist accuses tourist guard of indecency, kicked, video viral

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें फतेहपुर सीकरी घूमने आई एक महिला पर्यटक टूरिस्ट गाइड को लात मार रही है और उसे बहन-बेटी की इज्जत करने का पाठ पढ़ा रही है। महिला पर्यटक द्वारा किए गए इस हंगामे के दौरान वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और सभी ने टूरिस्ट गाइड पर माफी मांगने का दबाव डाला। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

दरअसल मामला फतेहपुर सीकरी के गुलिस्ता राही कंपलेक्स का है। जानकारी के मुताबिक फतेहपुर सीकरी घूमने आई एक महिला पर्यटक ने आरोप लगाया कि टूरिस्ट गाइड ने उसके साथ अभद्रता की और प्राइवेट पार्ट्स को छूने का प्रयास किया। महिला पर्यटक ने वहीं हंगामा मचाना शुरू कर दिया और टूरिस्ट गाइड को लात मारना शुरू कर दिया। टूरिस्ट गाइड को मारने के दौरान वह बीच-बीच में उसे बहन बेटी की इज्जत करने का पाठ पढ़ा रही थी।

इस हंगामे के दौरान वहां मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की और टूरिस्ट गाइड से महिला पर्यटक से माफी मांगने को कहा। जानकारी के मुताबिक टूरिस्ट गाइड का नाम बिस्सू उपाध्याय बताया जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related Articles