आगरा। ‘आप क्या काम कर रहे हैं यह किसी को नहीं बताना है, आपको महिलाओं की पार्टी में भेजा जाएगा। किसी से अपनी ओर से नहीं बोलना है। ऑन कॉल ऐसी महिला के पास भेजा जाएगा जो अकेली है और उन्हें किसी साथी की जरूरत है। इसके एवज में आपको पैसा मिलेगा।’ अगर इस तरह से फोन पर बात करते हुए कोई आपको मौज मस्ती के साथ नौकरी करने का ऑफर दे रहा है तो संभल जाइए। आगरा में एक ऐसा गैंग सक्रिय हो गया है बेरोजगार युवाओं को फंसा कर उन्हें प्लेबॉय या मसाज पार्लर का काम करने का सपना दिखाकर मोटा पैसा भुगतान करने की बात कहते हैं और फिर झांसे में लेकर सिक्योरिटी मनी अपने खाते में जमा करा कर गायब हो जाते हैं।
दरअसल थाना सदर में बजाज फाइनेंस के मैनेजर करन गुप्ता ने एक धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके मुताबिक उनकी कंपनी के नाम से एक गैंग ने ठगी करने का धंधा खोल लिया है। कई लोगों ने कंपनी में आकर शिकायत की थी और फर्जी लोन अप्रूवल लेटर भी दिखाए। मैनेजर ने इस मामले में एसएसपी की शिकायत की। मुकदमा दर्ज होने के बाद साइबर सेल ने जांच शुरू की। इस कार्रवाई में खेड़ा राठौर के गांव करनपुरी निवासी मुकेश, सोनू शर्मा और बिहार के नालंदा निवासी भोला कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
इंस्पेक्टर सदर अजय कौशल ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में ठगी के कई तरीकों की जानकारी हुई है। आरोपियों ने बताया कि बेरोजगारों को जाल में फंसाने बहुत आसान है। आजकल युवा ऐसे काम की तलाश में रहते हैं जहां पैसे के साथ मौज मस्ती भी हो जिसकी वजह से ऑनलाइन प्लेबॉय क्लब के सदस्य बनने के लिए विभिन्न राज्यों में समाचार पत्रों में और इंटरनेट मीडिया पर विज्ञापन देते थे। विज्ञापन देते ही फोन आना शुरू हो जाते थे। पहले वे युवाओं का बातों के जाल में फंसाकर साक्षात्कार के नाम पर उनसे सवाल-जवाब किए जाते थे। इसके बाद उन्हें हिदायत दी जाती थी कि यह काम के बारे में किसी को नहीं बताना है।
किसी महिला के पास में उन्हें भेजा जाएगा ऐसी बातों पर भरोसा करके युवा उनकी जाल में फस जाते थे। जिसके बाद ये शातिर गैंग सिक्योरिटी मनी के रूप में कुछ पैसे अपने खाते में जमा करा लेते थे। बड़ी तादाद में कई युवाओं के पैसे अपने खाते में जमा करके उनके साथ ठगी कर चुके थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन मोबाइल तीन फर्जी बजाज फाइनेंस कंपनी के आईडी कार्ड और दो फर्जी लोन अप्रूवल लेटर बरामद हुए हैं।