Home » दो पक्षों के विवाद में बंदूक से किया फायर, युवक की मौत, पानी को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष

दो पक्षों के विवाद में बंदूक से किया फायर, युवक की मौत, पानी को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष

by admin
In a dispute between two parties, fire was done with a gun, the death of a young man, there was a bloody conflict over water

Agra. पानी के लिए चारों ओर हाहाकर मचा हुआ है। कुछ लोग पानी के लिए दिन-रात जाग कर पेयजल की व्यवस्था करने में लगे हुए है तो कहीं पानी के लिए खूनी संघर्ष भी हो रहा है। ऐसा ही एक मामला आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव बहरामपुर का है, जहाँ खेत में पानी चले जाने पर गांव के ही दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। गोली सुमित नाम के युवक के लगी और घायल हो गया। आनन-फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुमित को आगरा एसएन में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गई।

घटना शनिवार शाम खंदौली थाना क्षेत्र के गांव बहरामपुर की है। भोला और सोनवीर पुत्र मनोहर सिंह परमार निवासी गांव बहरामपुर थाना खंदौली का गुढ़ा रोड पर मछली पालन का तालाब है। दो दिन पड़ी मूसलाधार बारिश से तालाब लबालब भर गया और तालाब की मेड़ टूट गई जिससे पानी सहित मछली सुमित पुत्र प्रमोद परमार के खेत में बह गईं और वहां पानी भर गया। इस पर दोनों पक्ष में शनिवार देर शाम कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसी दौरान आदित्य उर्फ एबी अपने पिता भोला पुत्र मनोहर सिंह के साथ वहां पहुंचा और उसने अपने रिश्ते के चाचा सुमित (28) को लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। गोली सुमित के जबड़े में लगकर पार हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सुमित को आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भेजा, जहां उसकी हालात गंभीर को देखते हुए डॉक्टरों ने एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया तो वहीं परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपियों को धर पकड़ में पुलिस जुटी हुई है।

Related Articles