Home » पाकिस्तान में इमरान की सरकार गिरी, शाहबाज शरीफ होंगे अगले पीएम

पाकिस्तान में इमरान की सरकार गिरी, शाहबाज शरीफ होंगे अगले पीएम

by admin
Imran's government falls in Pakistan, Shahbaz Sharif will be the next PM

पाकिस्तान में पिछले कई दिनों से चली आ रही सियासी उथल-पुथल शनिवार मध्यरात्रि को इमरान खान की सरकार गिरने के ​साथ खत्म हो गई । शाहबाज शरीफ को पाकिस्तान का नया प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है। शाहबाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। शाहबाज के पास पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का अनुभव है।

शनिवार देर रात को पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। इस वोटिंग में इमरान सरकार के खिलाफ 174 वोट पड़े, जबकि सत्ता पक्ष के सांसदों ने संसद की कार्यवाही में भाग नहीं लिया। वहीं, इमरान खान ने प्रधानमंत्री आवास छोड़ दिया है। वह अपने निजी आवास में शिफ्ट हो गए हैं। इससे पहले ​इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले उन्होंने अपनी ओर से तीन शर्तें भी रखीं थी।

आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने थल सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा को हटाने का दावा करने वाली खबरों को खारिज किया। जियोन्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पीएम इमरान खान ने वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रक्षा विभाग में बदलाव करने की उनकी कोई योजना नहीं है।

Related Articles