अगर आप अपने लैपटॉप या टैबलेट पर प्रोफेशनल फोटोग्राफर की तरह अपनी तस्वीरों को एडिट करना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करने वाले खास फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में बताएंगे, जिनके जरिए आप अपनी फोटो को आकर्षक बना सकेंगे। खास बात यह है कि इन सॉफ्टवेयर में आपको तमाम ऐसे फिल्टर और टूल मिलेंगे, जो आपकी तस्वीर को पूरी तरह से बदलकर रख देंगे।
Adobe Photoshop Express
फोटो एक्सप्रेस शानदार फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। इस सॉफ्टवेयर में आपको कई सारे एडिटिंग टूल मिलेंगे, जिनकी मदद से आप अपनी फोटो एडिट कर सकते हैं। साथ ही आप अपने हिसाब से इस फोटो की ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट को भी एडजस्ट कर सकेंगे। वहीं, इस सॉफ्टवेयर में कई सारे कलर फिल्टर भी मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका पेड-वर्जन खरीदना होगा।
PicsArt
पिक्सआर्ट शानदार फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में से एक है। इस सॉफ्टवेयर में आपको फोटो में इफेक्ट डालने के लिए कई सारे टूल मिलेंगे। साथ ही आप कई सारी तस्वीरों को मिलाकर कोलाज भी बना सकते हैं। इसके अलावा आपको इसमें ब्रश और लेयर टूल की सुविधा दी जाएगी, जिनकी मदद से आप बेहतर फोटो एडिट कर सकेंगे।
Polarr Photo Editor
Polarr फोटो एडिटर सॉफ्टवेयर बेहद शानदार है। इस सॉफ्टवेयर में आपको एडवांस टूल मिलेंगे, जिनके जरिए आप अपनी तस्वीर को बारीकी से एडिट कर पाएंगे। इसके अलावा इस सॉफ्टवेयर में कई सारे ऐसे फ्लिटर और ब्लैंडिंग टूल भी मौजूद हैं, जो तस्वीर को पूरी तरह से बदलकर रख देते हैं।
Ultimate Photo Editor
अल्टीमेट फोटो एडिटर उन यूजर्स के लिए है, जिन्होंने फोटो एडिटिंग की शुरुआत की है। यूजर्स को इस सॉफ्टवेयर में फिल्टर्स, स्टिकर्स और इफेक्ट मिलेंगे, जिनके जरिए वह अपनी फोटो को शानदार बना सकेंगे।