Home » प्यार करने से किया मना तो पिता-भाई को उठवाने और माँ को कोठे पर बैठाने की दी धमकी

प्यार करने से किया मना तो पिता-भाई को उठवाने और माँ को कोठे पर बैठाने की दी धमकी

by admin
If you refuse to love, threaten to get the father-brother up and put the mother on the house

Agra. ‘मैं तुझसे प्यार करता हूं, मुझसे फोन पर बात किया कर, मना किया तो पिता और भाई को उठाकर ले जाने और माँ को कोठे पर बैठाने की धमकी देने लगा। रास्ते में ही अपने साथियों के साथ छेड़खानी और जबरदस्ती करने लगा।’ यह पीड़ा एक छात्रा की है जो उसने शिकायती पत्र में लिखी है। पीड़ित छात्रा एक मनचले व सिरफिरे युवक से परेशान है। पीड़िता ने आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस से मदद की गुहार लगाई है। नरेश पारस ने आगरा पुलिस सहित पुलिस के बड़े अधिकारियों को ट्वीट कर मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने भी तहरीर के आधार पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।

आधी आबादी को सुरक्षित करने के लिए सरकार प्रयासरत है। स्थानीय स्तर पर भी पुलिस विशेष अभियान चलाए हुए है लेकिन फिर भी कुछ लोगों की गंदी सोच व बुरी नीयत ने आधी आबादी का जीना दुश्वार कर दिया है। बेटियां घर या फिर घर से बाहर कही भी सुरक्षित नहीं है। मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है। पीड़ित छात्रा आवास विकास सेक्टर 12 निवासी है। बताया जाता है कि पीड़ित छात्रा को काफी समय से पड़ौसी युवक आशी परेशान कर रहा है। पीड़ित छात्रा ने नरंदाज किया तो उसकी जान पर बन आई है। पीड़िता ने आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश से मदद की गुहार लगाई। आरटीआई एक्टिविस्ट ने पीड़िता की तहरीर को ट्वीट करके पुलिस से आलाधिकारियों पीड़िता की मदद के लिए गुहार लगाई है।

पीड़िता ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि “28 जुलाई को वो घर से बाजार सामान लेने के लिए निकली थी और लौटने पर पड़ौस के रहने वाले ने आशी ने रोककर अश्लील गाली गलौच करने के साथ कहने लगा कि मैं तुझसे प्यार करता हूं, मुझसे फोन पर बात किया कर, मना किया तो पिता और भाई को उठाकर ले जाने और माँ को कोठे पर बैठाने की धमकी देने लगा। रास्ते में ही अपने साथियों के साथ छेड़खानी और जबरदस्ती करने लगा। शोर मचाने पर धमकी देते हुए भाग गया। यह बात जब परिजनों को बताया तो पिता ने आशी के पिता से फोन पर शिकायत की तो उन्होंने भी हड़का दिया और बेटे की बात फंसाने की बात कहते हुए अंजाम भुगतने की बात कही।

जगदीशपुरा थाना पुलिस अधिकारियों को हुए ट्वीट के बाद हरकत में आई और तहरीर के आधार पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।

Related Articles