Home » दहेज हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, आरोपी मां-बेटे को पुलिस ने भेजा जेल

दहेज हत्या के मामले में दो गिरफ्तार, आरोपी मां-बेटे को पुलिस ने भेजा जेल

by admin
Two arrested in dowry murder case, accused mother and son were sent to jail by police

आगरा जनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव नयेपुरा में 2 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों ने आधा दर्जन ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी मां बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

शक्ति पत्नी अजय पुत्र सत्यपाल उम्र करीब 20 वर्ष निवासी नयेपुरा थाना जैतपुर ने 2 दिन पूर्व सोमवार की देर रात घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली थी। मृतका के पिता मुकेश चौहान निवासी मिडावली थाना कुरावली जनपद मैनपुरी ने अपनी पुत्री शक्ति उम्र करीब 20 वर्ष की शादी पिछले 1 वर्ष पूर्व थाना जैतपुर के गांव नयेपुरा निवासी अजय के साथ अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज देकर धूमधाम से की थी। आरोप है कि शादी के बाद पति एवं ससुरालियजन दिए हुए दही से संतुष्ट नहीं थे। उनके द्वारा द्वारा विवाहिता का दहेज के लिए उत्पीड़न करने लगे आए दिन मारपीट की जाती थी। ससुरालियों ने दहेज की मांग के चलते पुत्री शक्ति की मार कर हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटका दिया। मायके के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और घटना से अवगत कराया। आधा दर्जन ससुरालियों के खिलाफ उत्पीड़न दहेज हत्या की तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कराया था।

तहरीर के आधार पर आरोपी पति अजय, सास मालती देवी, ससुर सत्यपाल, देवर अपनी एवं सौरभ, सहित तईया सास रत्नेश देवी आधा दर्जन के खिलाफ धारा 498 ए, 304 बी, दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3/4 के मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। जहां गुरुवार को पुलिस ने दबिश देकर आरोपी पति अजय एवं सास मालती देवी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी मां बेटे को पुलिस ने कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा

Related Articles